उत्तराखंड
सावधानः उत्तराखंड के इन जिलों भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, अलर्ट पर प्रशासन…
देहरादूनः उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। चारधाम यात्रा के बीच बारिश जहां आफत बरसा रही है तो वहीं मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि विभाग ने चारधाम यात्रा के तीनों जिलों रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली में भारी बारिश, ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। विभाग के अलर्ट के बाद एसडीआरएफ अलर्ट मोड पर आ गई है। साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।
मीडिया रिपोर्टस के राज्य में अगले 2 दिन पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। देहरादून में भी बादल आंख मिचौली खेल रहे है। जहां बारिश से मैदानी क्षेत्रों में राहत मिलने की उम्मीद है तो वहीं कई जिलों में आफत की बारिश भी हो सकती है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली सहित कई जिलों में आज भी भारी बारिश हो सकती है। ये तीनों जिले चारधाम यात्रा का केंद्र हैं। इसलिए चारधाम यात्रियों को सावधान रहने की जरूरत है। मैदानी जिलों में भी बारिश और आंधी आने की संभावना जताई गई है।
गौरतलब है कि बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात का असर उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है। बीते रोज उत्तरकाशी में बारिश के रौद्र रूप के कारण चार धाम यात्रियों से लेकर किसानों तक को बड़ी परेशानी हो रही है। गंगोत्री हाईवे पर जगह जगह जलभराव हो गया तो वहीं मातली गदेरा के उफान पर आने से कई घरों दुकानों में बरसाती पानी मिट्टी घुस गया। इस दौरान पूरा गंगोत्री हाईवे कीचड़ में तब्दील दिखा। जिससे चार धाम यात्रियों समेत स्थानीय लोगों को भी खासी दिक्कतें हुईं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
वित्तीय और साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए EOU को मजबूत करें: मुख्य सचिव
2026 में प्रस्तावित नंदा देवी राजजात यात्रा के संबंध में मुख्य सचिव के निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की
हिमाचल में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थितियों से निपटने के तौर-तरीकों का अध्ययन करेगा विशेषज्ञ दल
अर्बन कोऑपरेटिव बैंक क्षेत्र डिजिटल बदलाव के लिए तैयार, समावेशी विकास की ओर बढ़ता कदम
