उत्तराखंड
मौसम अलर्ट: बदलेगा मौसम का मिजाज, आज से झमाझम बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
देहरादून: प्रदेश में कुछ दिन मौसम साफ रहने के बाद आज से झमाझम बारिश और बर्फबारी के संकेत दिख रहे हैं। मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून के अनुसार, गढ़वाल क्षेत्र में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान 2500 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो सकता है। निचले इलाकों में बारिश ठंड में इजाफा कर सकती है। विभाग के अनुसार मौसम का यह मिजाज नववर्ष के आगमन तक बना रह सकता है। यानी कहा जा सकता है कि नए साल का स्वागत बर्फबारी के साथ होगा। पर्यटकों में भी इसको लेकर खासा उत्साह है। वे ऊंचाई वाले पर्यटक स्थलों का रुख कर रहे हैं।
रविवार को मौसम सामान्य रहा। पहाड़ों में लोग गुनगुनी धूप का लुत्फ उठा रहे हैं। हालांकि, कुमाऊं के अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर में पारा शून्य के करीब है। अल्मोड़ा में न्यूनतम तापमान 0.6 और ऊधमसिंहनगर में 0.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) सक्रिय हो चुका है। इस कारण मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग ने बर्फबारी को लेकर अगले तीन दिन यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही स्थानीय प्रशासन को पहाड़ों में सड़कों पर यातायात सुरक्षा के उपाय करने की सलाह दी है। अगले कुछ दिन प्रदेश के मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।
प्रदेश के कई शहरों में दिन और रात के तापमान में फर्क से लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। रात को तापमान कम होने से लोगों काे कड़ाके की ठंक का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
देहरादून: जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित 168 लोगों को अच्छे होटल में किया शिफ्ट
बागेश्वर में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
19 सितंबर को जखोली में होगा विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर
मुख्यमंत्री ने किया हस्तशिल्प पर आधारित विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण
