उत्तराखंड
Weather News: उत्तराखंड में आज से मौसम बदलने की उम्मीद, हो सकती है बारिश
उत्तराखंड में आखिरकार बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है। पिछले दो माह से लोग बारिश और बर्फबारी जैसी स्थिति का इंतजार कर रहे थे। लोगों का कहना था कि ठंड के मौसम में अमूमन जनवरी मध्य तक दो से तीन बार बारिश और बर्फबारी जैसी स्थिति बनती थी। इससे पहाड़ी खेती को बढ़ने में मदद मिलती है। लेकिन मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने प्रदेश में बुधवार को कई इलाकों में बारिश जैसी स्थिति बनने का अनुमान जताया है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है। पांच जिलों में बारिश व बर्फ़बारी होने की संभावना जताई गई है जिसमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिला शामिल हैं। इन जनपदों के 3000 मीटर व उससे अधिक ऊँचाई वाले स्थानों में बहुत हल्की से हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं राज्य के मैदानी क्षेत्रों के कुछ भागों में रात्रि/सुबह के समय उथले से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है, खासकर उधमसिंह नगर और हरिद्वार में कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा।
बता दें कि देहरादून में कोहरे का प्रकोप कुछ कम हुआ है लेकिन सर्द हवाओं ने कंपकंपी छुड़ा रखी है। उत्तराखंड में पिछले दो महीने से मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन ठिठुरन भरी ठंड ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ाई हुई है। सूखी ठंड के कारण लोग बुखार, जुखाम से पीड़ित हो रहे हैं। 2 महीने में बारिश और बर्फबारी ना के बराबर हुई है। जिसके कारण जनवरी महीने में भी दिन के समय तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। जबकि सुबह और शाम के समय सर्दी का सितम बढ़ता ही जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें