उत्तराखंड
Weather Update: उत्तराखंड में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज,भारी बारीश का रेड अलर्ट जारी…
Weather Update:उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में जहां पहाड़ से लेकर मैदान तक दिन में हल्की गरमाहट महसूस होने लगी है। वहीं एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके तहत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट का रेड अलर्ट जारी किया गया है। चोटियों पर भारी हिमपात की चेतावनी जारी की गई है। निचले क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी संभव है। आइए जानते है कहां कैसा रहने वाला है मौसम…
मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते 18 फरवरी से प्रदेश का मौसम बदलने का अनुमान जताया है। राज्य के उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों के 3500 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्र में हल्की वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। साथ ही 19 फरवरी को अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में वर्षा और बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं 20 फरवरी को राज्य के जनपदों में 2500 मीटर या अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है।
बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने उत्तरकाशी,चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर जनपदों में 19 फरवरी को भारी बरसात तथा 20 फरवरी को इन जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा और बर्फबारी की भी संभावना ओलावृष्टि तथा बिजली गिरने के लिए संभावना व्यक्त करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है जबकि उधम सिंह नगर हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल, चंपावत जनपदों में ओलावृष्टि तथा बिजली गिरने की संभावना का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
गौरतलब है कि मौसम शुष्क बना हुआ है और चटख धूप खिलने से तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है। जिससे पहाड़ से लेकर मैदान तक दिन में हल्की गरमाहट महसूस होने लगी है। हालांकि, सुबह-शाम ठिठुरन बनी हुई है। अगले दो दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों में सुबह हल्का कुहासा छाया रह सकता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पेट्रोल-डीज़ल से ज़्यादा, हमारी साँसें महंगी पड़ रही हैं
तीन मेडिकल स्टोरों को नोटिस जारी, एक मेडिकल स्टोर किया गया सील
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
देहरादून: जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित 168 लोगों को अच्छे होटल में किया शिफ्ट
बागेश्वर में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
