उत्तराखंड
मौसम: इन जिलों में गरज के साथ बौछारें पड़ने को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…
देहरादून: उत्तराखंड में आज यानी शुक्रवार को भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य में आज दून और नैनीताल समेत पांच जिलों में तेज हवा के साथ बौछार की संभावना जताई है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। उधर, पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के कारण बनी दुश्वारियां कम नहीं हो रही हैं। दर्जनों मार्गों पर भूस्खलन के कारण आवाजाही बाधित है।
प्रदेश में कहीं धूप तो कहीं बादलों का डेरा है। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और अल्मोड़ा जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम तक बौछारें पड़ सकती हैं। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 28 तक गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक कहीं कहीं हल्की से मध्यम तक बारिश के आसार हैं। हालांकि 26, 27 व 28 के लिए किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के अनुसार, छिटपुट बारिश के अलावा भारी बारिश के आसार अगले तीन चार दिनों में नहीं हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दून में मौसम साफ रहने से लेकर आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। कुछ इलाकों में गर्जन वाले बादल विकसित होने व हल्की बारिश की संभावना है। गुरुवार को दून में अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री रहा। जो सामान्य से एक डिग्री अधिक था। न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री रहा। दून में 26, 27 को भी बारिश के एक दो अवसर आ सकते हैं। लेकिन तापमान में इससे विशेष गिरावट नहीं आएगी। गुरुवार को दून में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। जिससे लोगों को चिपचिपी गर्मी का एहसास हुआ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
