उत्तराखंड
मौसम अपडेटः उत्तराखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी…
देहरादूनः उत्तराखंड में तपती गर्मी से जल्द लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने कई जिलों में अगले 48 घंटे भारी बारिश, आंधी व आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। इससे प्रदेश के अधिकतम तापमान में कुछ कमी दर्ज की जाएगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राज्य में बुधवार से नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश, आंधी व आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। 15 से 17 जून तक राज्य के अनेक जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, तीव्र बौछार व दिन के समय आंधी की संभावना है। नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश को लेकर स्थानीय प्रशासन को सतर्कता बरतने का सुझाव दिया गया है।
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। अन्य जिलों में मौसम साफ और गर्म रहेगा। 15 जून के बाद प्री-मानसून की बरसात होने की संभावना है। जबकि राज्य में 21 जून के बाद मानसून दस्तक दे सकता है।
गौरतलब है कि देहरादून में जून माह में जलती चुभती गर्मी ने लगातार दो बार पिछले 10 सालों का रिकार्ड तोड़कर दूनवासियों को बदलते मौसम का अहसास कराया है। जून माह के शुरुआती 13 दिन में दस दिन ऐसे रहे हैं जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
