उत्तराखंड
मौसम अपडेटः उत्तराखंड में इन पांच जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी, बढ़ सकती है परेशानी…
देहरादून– उत्तराखंड में तपती गरमी से निजात मिलने वाली है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन राज्य में बारिश ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चकमने, तीव्र बौछार और तेज हवाओं का येलो अलर्ट भी जारी किया है।पांच पहाड़ी जिलों में गर्जना के साथ ओलावृष्टि, बिजली चमकने और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। वहीं राजधानी देहरादून में भी मौसम के तेवर बदले नजर आ रहे है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, चार मई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।राज्य के बाकी हिस्सों में भी कहीं-कहीं बारिश का अनुमान है। बुधवार को प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि और गरज के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। साथ ही मैदानों में अंधड़ के साथ तेज बारिश होने की पूरी-पूरी संभावना है।
बता दें कि देहरादून में मंगलवार शाम को तेज हवाएं चलीं। बुधवार दोपहर में भी तेज हवाएं चली है। बादल छाएं हुए है। इस दौरान धूल-मिट्टी उड़ने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। वहीं बारिश के अल हालांकि ये बारिश चारधाम यात्रा में बड़ी चुनौती साबित होगी. क्योंकि बारिश की वजह से जगह-जगह लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है.वहीं चारधाम यात्रा पर आए तीर्थयात्रियों को थोड़ी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ सकता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
बिना छाती खोले पहली बार हार्ट की बाईपास सर्जरी, एम्स के चिकित्सकों ने दिखाया कौशल, किया कमाल
