उत्तराखंड
मौसम अपडेटः उत्तराखंड में देहरादून सहित इन जिलों में अगले 48 घंटे भारी बारिश बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी…
देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम के तेवर बदल रहे है। मौसम विभाग ने राज्य के नौ जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ ,बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, देहरादून व टिहरी में बहुत बारिश बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। देहरादून और गढ़वाल के कुछ जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सुबह से ही देहरादून में सूरज आंख मिचौली कर रहा है।
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में धूप खिल रही है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से एक बार फिर ठंड बढ़ने के पूरे आसार दिख रहे हैं। आज राज्य के उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं कुमाऊं क्षेत्र में नैनीताल समेत अन्य जिलों में भारी बारिश हो सकती है। देहरादून और गढ़वाल के कुछ जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने आज राजधानी दून और आसपास के इलाकों में दोपहर बाद हल्के बादल छाये रहने की संभावना जताई है। इसके साथ ही उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 25 सौ मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। अन्य जगहों पर मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। पहाड़ में मौसम खराब रहेगा। वहीं मंगलवार को कुमाऊं के मुनस्यारी के आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहे। उच्च हिमालयी क्षेत्र में हल्का हिमपात भी हुआ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
