उत्तराखंड
Weather Update: उत्तराखंड के 8 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, डीएम ने दिए ये निर्देश…
Weather Update: उत्तराखंड से अभी तक मानसून की विदाई नहीं हुई है। कुछ दिन राहत के बाद एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल में 6 अक्टूबर को ऑरेंज तो 7 को रेड अलर्ट जारी किया है। सात अक्टूबर को प्रदेश के आठ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि 5 और 6 अक्टूबर को प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की पूरी संभावना है। तो वहीं 7 अक्टूबर को रेड अलर्ट बताया जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौढ़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसे लेकर मौसम विभाग ने एडवायजरी जारी की है।
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए नैनीताल जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए है । उन्होंने क्षेत्र में तैनात समस्त अधीनस्थ कार्मिकों व संसाधनों को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए है। विशेषतः जनपद में पेड़़ों के गिरने से यातायात बाधित होने के दृष्टिगत पेड़ों के त्वरित निस्तारण के साथ सतर्कता बनाने के निर्देश दिए। साथ ही वर्षा के उपरान्त बैराज नदियों/नालों में तेज जल प्रवाह के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों में टीमें तैनात करने को कहा गया हैं।
बताया जा रहा है कि डीएम ने जिला/परगना/विकासखण्ड एंव संबधित क्षेत्र में अधिकारियों को अपने-अपने मुख्यालय पर बने रहने तथा अपने मोबाइल फोन ऑन रखने के निर्देश दिए तथा प्रत्येक घण्टे की आपदा संबधी सूचना तहसील कंट्रोल रूम एंव जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र को 05942-231178/231179 तथा टोल फ्री नंबर (1077) पर आवश्यक रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मानसून से पहले 200 ग्राम पंचायतों की जागरूकता के लिए कार्यशाला की जाए आयोजित
मैन,मटेरियल, मशीनरी डबल, इस मई से पूर्व मुझे कार्य चाहिए मुकम्मलः डीएम
मुख्यमंत्री के विकसित उत्तराखंड की संकल्प को साकार कर रही हैं कोरोनेशन में ऑटोमेटेड पार्किंग
मुख्यमंत्री ने 1013.95 लाख की धनराशि से जयतपुर-धनौरी मार्ग के निर्माण की घोषणा की
सीएम पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के दो घंटे के भीतर शासनादेश जारी
