उत्तराखंड
Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, टिहरी सहित इन जिलों में स्कूल रहेंगे बंद, आदेश जारी…
Weather Update: उत्तराखंड में अगले कुछ दिन मौसम के लिहाज से बेहद संवेदनशील माने जा रहे हैं। जिस कारण कुछ दिनों तक गढ़वाल व कुमाऊं मंडल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट को देखते हुए अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी और पिथौरागढ़ में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मौसम विभाग ने उत्तराखंड के जिलों में बहुत भारी बारिश और कहीं-कहीं अत्यत भारी बारिश होने की संभावनाएं जताई गई हैं। जिसके लिए विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। बारिश के लिए अगले दो दिन शुक्रवार व शनिवार को कुमाऊं मंडल के लिए रेड अलर्ट और गढ़वाल मंडल के लिए भारी बारिश का ऑरेंज जारी किया गया है।
मौसम विभाग अलर्ट को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से 7 अक्टूबर को स्कूलों में एक दिन का अवकाश रहेगा। जबकि, प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक सहित शैक्षणिक मिनिष्ट्रियल और अध्यापक समय अनुसार विद्यालयों और कार्यालयों में पहुंचेंगे। इसके अलावा अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी और पिथौरागढ़ में भी सभी स्कूलें बंद रहेंगे।
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में शुक्रवार और शनिवार को आकाश से बिजली चमकने और गर्जन होने का भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को उत्तराखंड के बागेश्वर, नैनीताल व चंपावत में भारी बारिश का यलो अलर्ट व सोमवार को नैनीताल व चंपावत में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। रविवार व सोमवार को प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मैन,मटेरियल, मशीनरी डबल, इस मई से पूर्व मुझे कार्य चाहिए मुकम्मलः डीएम
मुख्यमंत्री के विकसित उत्तराखंड की संकल्प को साकार कर रही हैं कोरोनेशन में ऑटोमेटेड पार्किंग
गढ़वाल आयुक्त ने स्टेट हाईवे-31 पर पौड़ी-देवप्रयाग के बीच चल रहे डामरीकरण के कार्याे की गुणवत्ता का लिया जायजा
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार की पहल से डॉक्टरों की मांगों पर बनी सहमति
चारधाम यात्रा-2025 के दृष्टिगत रुद्रप्रयाग में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही
