उत्तराखंड
Weather Update: उत्तराखंड में फिर बदल रहा मौसम, कई जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार…
Weather Update: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। बताया जा रहा है कि पहाड़ों पर बर्फबारी से प्रदेश में अब पारा और गिरने वाला है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन बारिश-बर्फबारी के आसार जताए है। 8 और 9 नवंबर को पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इस बारिश से अब मैदानी क्षेत्रों में तापमान गिर सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेशभर में 8 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जबकि 9 नवंबर को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में गरजन वाले बादल विकसित होने के साथ ही बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। वहीं, 10 नवंबर को टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में रिमझिम बारिश के साथ ही बर्फबारी का नजारा देखने को मिल सकता है।
वहीं बताया जा रहा है कि आगामी शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा व हिमपात हो सकता है। 10 नवंबर के बाद पहाड़ी इलाकों के साथ ही मैदान में भी टेम्परेचर में सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आने की संभावना है। जिसके चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड का एहसास रहेगा।
गौरतलब है कि मंगलवार को दून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह से धूप खिली रही। उत्तराखंड में मैदानी क्षेत्रों में सुबह हल्का कुहासा और दिन में धुंध छाने लगी है। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात के आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों में कुहासा और धुंध छाई रह सकती है। तापमान में भी मामूली गिरावट आने की आशंका है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्कृष्ट कार्यशैली और असाधारण निर्णयों के लिए डीएम सविन बंसल को उत्तराखंड भूकानून अभियान के सदस्यों ने किया सम्मानित
मुख्यमंत्री का आपदा प्रभावित क्षेत्र पौंसारी का दौरा खराब मौसम के कारण स्थगित करना पड़ा
लखवाड व्यासी, त्यूनी प्लासू परियोजना सिर्फ हमारे जिले ही नहीं, उत्तरी भारत के लिए महत्वपूर्णः- डीएम
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस
देहरादून: 20 सितम्बर को होगा रोजगार मेले का आयोजन, 750 से अधिक पदों पर होगी भर्ती
