उत्तराखंड
Weather Update: उत्तराखंड में फिर करवट बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट…
देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम मिजाज बदलने वाला है। जहां एक ओर राज्य में चटक धूप निकल रही है। वहीं मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। राज्य के पांच पर्वतीय जिलों में आज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसका पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही 21 फरवरी को भी उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में शुक्रवार को कहीं-कहीं हल्की बारिश, गर्जन के साथ बौछार होने की संभावना है। राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 19 और 20 को प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। 21 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। देहरादून में 19 से 22 फरवरी तक आसमान में बादल रहेंगे। देहरादून में भी 21 को बारिश का अनुमान है। प्रदेश में 22 फरवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी दिख रहा है।
गौरतलब है कि जहां जैसे-जैसे फरवरी निकल रही है, मौसम का मिजाज भी बदल रहा है। अब उत्तराखंड के कई इलाकों में चटक धूप खिलने लगी है। रोज धूप खिलने से तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। कई जगहों का अधिकतम तापमान पहले की तुलना में बढ़ गया है। लेकिन मौसम विभाग की मानें तो मौसम दोबारा करवट ले सकता है। उत्तराखंड में एक बार फिर से बारिश हो सकती है। इस बार सर्दी के साथ-साथ बारिश ने भी जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
