उत्तराखंड
Weather: कल फिर करवट ले सकता है मौसम, पढ़िए क्या कहते हैं वैज्ञानिक…
देहरादूनः उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश का कहर देखने को मिल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटे में पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के एक से दो दौर होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने उत्तराखंड के नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी, चमोली व देहरादून के लिए 18, 19 व 20 में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य में इसके बाद बारिश में तेजी आने का अनुमान है।
बता दें कि मौसम विभाग ने 18 को नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिले में कहीं कहीं भारी बारिश व तीव्र बौछार पड़ने का अलर्ट जारी किया है। वहीं गढ़वाल मंडल के भी कुछ जिलों में बारिश संभावित है। इसके साथ ही 19 को नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी, चमोली व देहरादून में कहीं कहीं तीव्र बौछार, भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा।
वहीं, बीते 24 घंटे कुमाऊं मंडल में बादल जमकर बरसे, जबकि गढ़वाल मंडल में मौसम शुष्क रहा। मंगलवार को भी गढ़वाल मंडल के अधिकांश इलाकों खासकर मैदान में दिनभर तेज धूप खिली रही। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान पंतनगर में 35.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान नैनीताल में 10.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें