उत्तराखंड
Weather Update: अगले 4 दिन ऐसे रहेगा मौसम, इस दिन भारी बारिश का अलर्ट…

Weather Update: मौसम विभाग ने एक बार फिर 4 दिन का मौसम बुलेटिन जारी करते हुए 29 तारीख तक अलर्ट जारी किया है जिसके तहत 26 जुलाई को येलो अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी तथा बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। जबकि 27 जुलाई को उत्तरकाशी, चमोली,रुद्रप्रयाग, बागेश्वर तथा नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है।
28 तारीख के लिए जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं क्षेत्र तथा इससे सटे गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है जबकि 29 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए राज्य में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण सड़कों राज मार्ग में अवरोध उत्पन्न होने की संभावना बताई है।
जबकि पहाड़ी क्षेत्र में कही गई नालो और नदियों का तेज प्रभाव भी सक्रिय हो सकता है तथा निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने कहा कि कहीं कहीं तेज बौछार के साथ-साथ अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा गर्जन के साथ हो सकती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड को मिली बड़ी सफलता
वह खुद जिम्मेदार होगा…पाकिस्तान को भारत ने दी सख्त लहजे में चेतावनी
उत्तराखंड का मौसम 8 मई 2025: पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और बागेश्वर में तेज अंधड़ और बारिश के ऑरेंज अलर्ट
डीएम ने चिकित्सालयों की जांची चिकित्साकवार आपरेशन-सर्जरी प्रदर्शन रिपोर्ट
सीएम धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की
