उत्तराखंड
मौसम अपडेटः उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, अगले दो दिन बारिश-बर्फबारी का अलर्ट…
देहरादूनः उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम खुला ही था कि एक बार फिर मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार और बुधवार को कड़ाके की ठंड और घना कोहरा पड़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, 8 और 9 फरवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश भी हो सकती है। पहाड़ों पर तेज बर्फबारी के आसार हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक उठे पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, बिहार समेत कई राज्यों पर प्रभाव पड़ने वाला है। बता दें कि प्रदेश में लगातार दो दिन बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम ने कुछ राहत दी। पिछले तीन दिनों से राज्य में आसमान साफ है और लोगों को तेज धूप ठंड से राहत दे रही है। वहीं राज्य के मौसम को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि ये करवट ले सकता है और एक बार फिर राज्य में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं राज्य के मैदानी इलाकों में कोहरा और पहाड़ों में ठंड भी से बढ़ सकती है।
गौरतलब है कि पहाड़ों में कई जगहों पर भारी बर्फबारी के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य में धनौल्टी के पास मसूरी-चंबा मार्ग बंद है और चमोली और उत्तरकाशी में भी कई ग्रामीण सड़कों से बर्फ नहीं हटाई जा सकी है. जबकि कुमाऊं में कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग छह दिन के लिए बंद कर दिया गया है और पिथौरागढ़ और बागेश्वर में डेढ़ दर्जन मार्गों पर अभी भी यातायात ठप है। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें