उत्तराखंड
अनलॉक-3: 31 के बाद क्या है सरकार का प्लान,कंहा किसको मिलेगी राहत और किसको झेलना पड़ेगा अभी कोरोना का दंश,जानिए
देहरादून। देश मे कोरोना महामारी में इम्पोज लॉक डाउन अनलॉक 3 के लिए सरकार ने बुधवार को नई गाइडलाइन जारी कर दी है।
इस वक्त पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है। इसी रणनीति के तहत देश के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। जहां-जहां केस कम हैं,
वहां अनलॉक के जरिए छूट भी दी जा रही है। केंद्र सरकार ने की अनलॉक-3 की गाइडलाइंस तैयार हो गई है।
इस बीच, Unlock 2 की अवधि 31 जुलाई को पूरी हो रही है। इसके तहत पांच अगस्त से जिम और योग के संस्थानों को खोलने की इजाजत दे दी गई है।
वहीं, रात के कर्फ्यू को भी हटा दिया गया है।
सेहत बनाने वाले व्यक्तिओं के लिए खुशखबरी है। 5 अगस्त से जिम खोलने की आदेश जारी कर दिए गए हैं।
गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार, देशभर में 31 अगस्त तक स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान पुर्णतः बंद रहेंगे। ये सभी अनलॉक 3 में नहीं खोले जा सकेंगे।
इसके अलावा सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर्स, बार और ऑडिटोरियम को भी बंद रखा गया है। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है।
स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम होंगे पूर्व गाइडलाइंस के अनुसार, मास्क और सोशल डिस्टेंस के साथ स्वंतत्रता दिवस मनाया जाएगा।
वंदे भारत मिशन के तहत सीमित संख्या में राष्ट्रीय हवाई यात्रा की इजाज़त दी गई है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर सरकार बाद में फैसला लेगी।
कंटेंनमेंट जोन में 31 अगस्त तक लॉकडाउन जारी रहेगा। आज जारी किए गए दिशा-निर्देश, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से प्राप्त फीडबैक पर आधारित,
संबंधित मंत्रालयों व विभागों के साथ व्यापक विचार विमर्श किया गया। वहीं 1 अगस्त से अनलॉक-3 लागू होगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें