उत्तराखंड
क्राइम: आखिर कब लगा पाएगी साइबर क्राइम पर पुलिस अंकुश, राजधानी में दो और मामले दर्ज…
देहरादूनः उत्तराखंड साइबर क्राइम के मामलों में सबसे आगे चल रहा है। आए दिन लोगों से ठगी की घटनाएं सामने आ रही है। इसी कड़ी में अब देहरादून से लाखों की ठगी की दो वारदाते सामने आई है। राजधानी में एक युवक को गूगल पे पर आ रही तकनीकी दिक्कतों को लेकर शिकायत करना लाखों का चपत लगा गया तो वहीं एक महिला को ATM खोने पर गूगल से जानकारी लेना भारी पड़ गया। गूगल से लिए गए हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करना एक लाख की चपत लगा गया। दोनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
अगर आप भी कुछ भी समस्या होंने पर गुगल से मदद लेते है तो गूगल पर मौजूद हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करते हुए सावधानी जरूर बरते। क्योंकि आपकी जरा ही लापरवाही आपका खाता खाली करा सकती है। जी हां देहरादून में भी ठगों का जाल बढ़ता जा रहा है। ठग नए-नए तरीके अपना कर लोगों को चूना लगा रहे है। ताजा मामला रायपुर थाना क्षेत्र में सामने आया है। यहां पवन चौहान निवासी सोंग एनक्लेव, रायपुर के गूगल पे पर कुछ दिक्कत आ रही थी। इसलिए उन्होंने 4 अगस्त को गूगल से हेल्पलाइन नंबर लेकर फोन किया। जिस पर एक युवक ने फोन उठाया और खुद को कस्टमर केयर का अधिकारी बताते हुए एक ऐप डाउनलोड करने को कहा। जिसपर पवन ने ऐप डाउनलोड कर लिया। लेकिन एप डाउनलोड होते ही खाते से ₹136000 निकाल गए। घटना की जानकारी पवन ने पुलिस को दी है. रायपुर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं दूसरी ओर प्रीती जोशी निवासी विवेकानंद जोगीवाला के साथ भी कुछ इसी तरह ठगी हुई है। उन्होंने बताया कि उनका एसबीआई डेबिट कार्ड कहीं खो गया था। जिसपर उन्होंने बीते 2 अगस्त को गूगल से हेल्पलाइन नंबर लिया और उस पर फोन किया। फोन एक युवक ने उठाया और उसने ऐप डाउनलोड करवा कर खाते से तीन ट्रांजैक्शनओं में ₹100000 उड़ा दिए। इस मामले में नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने दी सार्वजनिक निकाय/उपक्रमों के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढाये जाने की स्वीकृति
देहरादून में दो दिनों से भारी बारिश, अलर्ट मोड में जिला प्रशासन
बीएसएनल कैजुअल और कॉन्ट्रैक्ट वर्कर फेडरेशन के कर्मचारियों का धरना नवें दिन भी रहा जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन और जापान की अपनी यात्रा खत्म कर दिल्ली पहुंचे
उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 24 घंटे का रेड अलर्ट, इन जिलों में 02 सितम्बर को अवकाश
