उत्तराखंड
सनसनी: ऋषिकेश में रेल कोच में मिला महिला का शव, क्षेत्र में सनसनी, जांच शुरू…
ऋषिकेश: धर्मनगरी ऋषिकेश से सनसनीखेज खबर आ रही है। यहां ओल्ड रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। महिला का शव मिलने से रेलेवे विभाग में हड़कंप मच गया है। क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। महिला की शिनाख्त नहीं हो पा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही महिला की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।
आपको बता दें कि ऋषिकेश के ओल्ड रेलवे स्टेशन में खड़ी ट्रेन संख्या 0488 बाड़मेर एक्सप्रेस के अंदर D3 कोच में एक अज्ञात महिला का शव मिला है। शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही है। बताया जा रहा है कि घटना का तब पता चल सका जब ट्रेन की सफाई होने जा रही थी। जैसे ही कर्मियों ने शव को देखा तो रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
वहीं पुलिस ने अज्ञात महिला का पंचनामा भरकर शव शिनाख्त हेतु एम्स ऋषिकेश मोर्चरी में रखवा दिया गया। साथ ही महिला की शिनाख्त के लिए लोगों से मदद की अपील की है। पुलिस ने बताया है कि महिला की उम्र लगभग 50 वर्ष है और रंग सांवला है, कद करीब 5 फीट है। महिला ने महरूम रंग की सूती धोती, संतरी रंग का हापला, उज्जवल रानी कलर का पेटीकोट पहना हुआ है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
होटल में निवेश के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज…
मुख्यमंत्री ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, शिक्षा के स्तर को नई मजबूती…
परिस्थितियों से वीरान बचपन को मिली नई उड़ान, सड़क से स्कूल तक पहुँची दो बेटियाँ
गणतंत्र दिवस समारोह: DM के चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश…
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…
















Subscribe Our channel