उत्तराखंड
Young Achievers Award: शिक्षा, कला, हेल्थ, सोशल हर क्षेत्र की प्रतिभाओं का किया गया सम्मान…
ऋषिकेश: देश में प्रतिभाशाली लोगों की कमी नही है लेकिन ज़रूरत है प्रतिभा को खोजने की। इन्ही प्रतिभाओं को खोज कर उन्हें सम्मानित करने का बीड़ा उठाया है पूजा गुप्ता ने। इसी कड़ी में ऋषिकेश में दा नीरज रिवर फॉरेस्ट हॉलिस्टिक हेल्थ स्पा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कई देशों के राजदूत डिप्लोमेट्स ने शिरकत की। साथ ही कई प्रतिभाओं को अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए हैप इवेंट यंग अचीवर्स, युवा बिजनेस अचीवर्स अवार्ड से नवाज़ा गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने किया कार्यक्रम आयोजक पूजा गुप्ता ने युवा टैलेंट को सम्मानित किया। कार्यक्रम में ऋषिकेश के समाजसेवी विशाल कक्कड़ सहित उन प्रतिभाओं का अवार्ड से सम्मानित किया गया जिन्होंने खेल, शिक्षा, व्यापार, एंटरटेनमेंट, हेल्थ एवं सोशल वर्कर के क्षेत्र में अच्छा काम किया। साथ ही प्रदेश की प्रतिभाशाली महिला अचीवर्स और प्रतिभाशाली युवा बच्चों को कला के क्षेत्र में भी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। बता दें कि विशाल को युवा बिजनेस अचीवर्स अवार्ड से खेल, शिक्षा, व्यापार, एंटरटेनमेंट सहित अन्य क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन के लिए मिला है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूजा गुप्ता ने कहा कि हमारा उद्देश्य देश के प्रतिभाशाली लोगों को ढूंढना और उनको सम्मानित करना है।
वहीं कार्यक्रम का संचालन एक्टर सिमरन अहूजा ने किया। कार्यक्रम में आयोजक पूजा गुप्ता, एमएसएमई चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया के चेयरमैन इंद्रजीत घोष, जगदंबा कटलरी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर पवन कंसल, गौरव गुप्ता, डा.विनोद वर्मा, नवरत्न अग्रवाल, डॉ. विपुल खंडेलवाल, सिमरन अहूजा, सुभाष जिंदल, अनिल कुमार मित्तल, डॉ. गौरव गोयल, सतेंद्र अग्रवाल, नितिन पुंडीर, प्रो. बिहारी लाल शर्मा, विनय चौधरी, मनमोहन तिवारी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें