उत्तराखंड
दुःखद: टिहरी पत्नी को रक्षाबंधन पर मायके छोड़ आ रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, कोहराम
घनसाली। जाखणीधार ब्लॉक के सैण – मंदार मोटर मार्ग पर यूटिलिटी और बाइक की भिड़ंत हो गई। बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई जिसके बाद यूटिलिटी चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
सोमवार शाम को ग्राम पंचायत मठियाली निवासी प्रमोद पांडे 34 पुत्र स्व राम दयाल पांडे अपनी पत्नी को प्रतापनगर मायके छोड़ कर अपने घर वापस आ रहा था ,तो सैंण गांव के पास चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट देखने लग गया और जैसे ही मैच खत्म होने के बाद वह अपनी बाइक वाहन संख्या UK14 3457 से अपने घर मठियाली आ रहा था कि मन्दार की और जा रही यूटीलिटी वाहन संख्या UK09 0990 से सैंण गांव के पास मोड़ पर बाइक और यूटिलिटी की आपसी भिड़ंत हो गई जिस में बाइक सवार की यूटीलिटी से टक्कर के बाद मौके पर ही मौत हो गई जबकि यूटीलिटी चालक मौके से फ़रार हो गया ।
बताया जा रहा है कि यूटीलिटी चालक अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि मृतक अभी कुछ महीने पहले घर आया था मृतक होटल में नोकरी करता था लॉकडाउन के दौरान वह घर ही में रह रहा था। थानाध्यक्ष घनसाली प्रदीप रावत ने बताया कि सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस को भेजा गया है
शव का पंचायत नामा भरने और पोटामॉर्टम की कार्यवाही कल की जाएगी । यूटिलिटी के चालक की तलाश की जा रही है। वहीं चन्द्रेश्वर सैन मंदिर में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट पर भी उपजिलाधिकारी जाखणीधार रजा अब्बास ने बताया की कोविड 19 के कारण इस तरह के आयोजन की अनुमति नही है। इसकी भी जांच कराई जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में बाहरी लोगों के फर्जी तरीके से कागजात बनाने पर सख्ती, सीएम धामी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल माननीय भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री को दी शुभकामनाएं
उत्तराखंड में बाढ़-बारिश से 15 लोगों की मौत, देहरादून में 13 ने गंवाई जान, 16 अभी भी लापता
आपदा पीडितों से मिले डीएम, हर संभव मदद का दिया भरोसा, प्रभावित लोगों के साथ प्रशासन हरदम खड़ा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तहसील स्तर पर जनता से किया वर्चुअल संवाद
