उत्तराखंड
आज से सवर्णो को मिलेगा 10%आरक्षण का लाभ नोकरी अप्लाई करने से पहले होने चाइये यह डाक्यूमेंट्स..
लोकसभा चुनाव से पहले नरेन्द्र मोदी की सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया था की जो सवर्ण आर्थिक रूप से कमजोर है उनको नोकरी में 10%आरक्षण मिले ।यह बिल दोनों सदनों में पास होने के बाद आज यानी 1 फरवरी 2019 से लागू हो गया है,इसलिए जानिए आपको 10%आरक्षण का फायदा कैसे मिलेगा और किसको मिलेगा क्या क्या डाक्यूमेंट्स जरूर है ।
1 आधार कार्ड
10 %आरक्षण का लाभ उठाना है तो आपका आधार कार्ड होना जरूरी है जिससे यह पता लग जाय कि आप वास्तव में इस आरक्षण के हकदार हो या नही ।इसके अलावा आधार कार्ड आज की तारीख में महत्वपूर्ण दस्तावेज है यह आपकी पहचान का एक महत्वपूर्ण सबूत भी है।
2 पैन कार्ड
आधार कार्ड के साथ साथ पैन कार्ड भी बहुत जरूरी है ।आजकल नोकरी में लगने से पहले या बैंक के कामो में यह हर जगह मांगा जाता है जिससे कि आप इनकम टैक्स की नजर में रहे और अपना टैक्स समय से भरें।यह सभी सरकारी सेवाओं में अनिवार्य कर दिया है।अगर आपने अभी तक पैन कार्ड नही बनवाया तो बनवा दीजिएगा।
3 जाती प्रमाण पत्र
मोदी सरकार ने यह 10%आरक्षण उन सवर्णो को दिया है जो आर्थिक कमजोर है इसलिए यह जरूरी है कि आप किस जाति से हो इसलिए जाती प्रमाणपत्र बहुत जरूरी है।
4 आय प्रमाण पत्र
आरक्षण का लाभ उठाने के लिए आय प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य हो सकता है।सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि आरक्षण का लाभ उन्हीं को जिनकी सालाना आय आठ लाख रुपये से कम है।
5 बी पी एल कार्ड
आरक्षण का लाभ उठाने के लिए आपको यह भी साबित करना होगा कि आप सवर्णो में पिछड़े हैं या आपकी आय सालाना कि कम है इसलिए यह डॉक्यूमेंट भी जरूरी हो जाता है आपके लिए।
6 पासबुक की कॉपी
यह इसलिए जरूरी है कि हो सकता है कि आपके बैंक की पिछली 6 महीने की स्टेटमेन्ट मांगी जाय इसलिए अगर आपके पास बैंक की पासबुक कॉपी होगी तो आपको सुविधा होगी।
7 इनकम टैक्स रिटर्न्स
सवर्णों को आरक्षण का लाभ उठाना है तो इनकम टैक्स रिटर्न के कागजात अपने साथ रखने होंगे।फॉर्म 16 के जरिए आप इस बात का प्रमाण दे सकते हैं कि आपकी आय आठ लाख रुपये से कम है और आप आरक्षण के दायरे में आते हैं।
ओर जनधन योजना से जुड़ना
आपका खाता जनधन योजना से जुड़ा हुआ होना चाइये ।जनधन योजना से वहीखाताधारक जुड़े होते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं ।
इसलिए इन सभी बातों का ध्यान में रखते हुए आप 10%आरक्षण का लाभ उठा सकते हो।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
You must be logged in to post a comment Login