देहरादून
गौरवशाली: उत्तराखंड की महिला कमांडो फोर्स को लीड करेंगी पूजा, ग्रेंड मास्टर शिफूजी ने दी है ट्रेनिंग…
देहरादून: प्रदेश को पहली महिला कमांडो फोर्स मिल गई है। जिसे ग्रेंड मास्टर शिफूजी ने प्रशिक्षित किया है। उत्तराखंड देश का वह चौथा राज्य बन गया जहां पुलिस विभाग में महिला कमांडो फ़ोर्स का दस्ता तैयार किया गया है। प्रदेश भर से 22 महिला जवानों को 12 दिन का कठिन प्रशिक्षण देकर दस्ते में शामिल किया गया है। पिथौरागढ़ के डीडीहाट थाने में तैनात एसआई पूजा रानी को इस दस्ते को लीड करने के लिए चुना गया है। बता दें कि पूजा रानी नागरिक पुलिस की ओर से कमांडो दस्ते में शामिल हुईं एकमात्र उप निरीक्षक हैं। प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पूजा रानी को प्रदेश के पहले महिला पुलिस कमांडो दस्ते को लीड करने के लिए चुना गया है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन को मेडल देकर सम्मानित किया। सभी लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी और सभी पुलिसकर्मियों ने कहा है कि एसआई पूजा रानी ने पिथौरागढ़ का मान बढ़ाया है। आपको बता दें कि बीते बुधवार को ही उत्तराखंड पुलिस में यह कमांडो दस्ता शामिल हुआ है। पूजा रानी ने प्रशिक्षण के दौरान अपनी मेहनत और काबिलियत से यह सम्मान प्राप्त किया है। कठिन प्रशिक्षण के दौरान पूजा रानी ने सभी महिला जवानों का उत्साह बढ़ाया। एसआई पूजा को यह बड़ी जिम्मेदारी और सम्मान मिलने के बाद से ही पिथौरागढ़ जिले में खुशी का माहौल है। खास करके डीडीहाट में भी लोगों के बीच जश्न का माहौल है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
होटल में निवेश के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज…
मुख्यमंत्री ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, शिक्षा के स्तर को नई मजबूती…
परिस्थितियों से वीरान बचपन को मिली नई उड़ान, सड़क से स्कूल तक पहुँची दो बेटियाँ
गणतंत्र दिवस समारोह: DM के चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश…
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…





















Subscribe Our channel



