देहरादून
घटना: आकाशीय बिजली की किरणों के संपर्क में आने से हाथ में फटा मोबाइल, चार सैलानी बेहोश.. जाने कहां…
ऊखीमठ: चोपता-तुंगनाथ पैदल मार्ग पर आकाशीय बिजली की किरणों के मोबाइल के उपकरणों के साथ सम्पर्क होने से चार सैलानी बेहोश हो गये है। चोपता के स्थानीय व्यापारियों द्वारा सभी बेहोश सैलानियों को चोपता पहुंचाया गया है। स्थानीय राजस्व व पुलिस प्रशासन घटना स्थल के लिए रवाना हो गया है। जानकारी देते हुए चोपता व्यापार संघ अध्यक्ष भूपेन्द्र मैठाणी ने बताया कि गाजियाबाद निवासी महन्त शर्मा, नितीन शर्मा, देवरथ शर्मा, लोकेन्द्र शर्मा शनिवार देर शाम को चोपता से तुंगनाथ की ओर जा रहे थे तो चोपता-तुंगनाथ पैदल मार्ग पर भुजगली के निकट सैलानी अपने मोबाइल से फोटो खीच रहे थे तो आकाशीय बिजली की किरणें उनके मोबाइल उपकरणों में आने के कारण वे बेहोश हो गये।
उन्होंने बताया कि तुंगनाथ से वापस आ रहे सैलानियों द्वारा इसकी सूचना चोपता के व्यापारियों को दी गयी तथा व्यापारियों द्वारा चारों सैलानियो को चोपता पहुंचाया गया है। सूचना मिलने पर तहसीलदार जयबीर राम बधाणी व प्रभारी थानाध्यक्ष राखी बिष्ट मय फोर्स घटना स्थल के लिए रवाना हो गये है। समाचार लिखे जाने तक तहसीलदार जयबीर राम बधाणी ने बताया कि एक सैलानी के हाथों में मोबाइल फटने से मामूली चोटें आई है उसको स्वास्थ्य केन्द्र ऊखीमठ ऐम्बुलेंस से पहुंचाया जा रहा है शेष तीन सैलानियों की स्थिति सामान्य है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें