देहरादून
बिग ब्रेकिंग: बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई खत्म, बंशीधर भगत ने दे दिया बड़ा बयान, देखिए वीडियो…
देहरादून: उत्तराखंड में चल रही सियासी हलचल पर पूर्णविराम लग गया है। आपको बता दें कि भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक समाप्त हो गई है। कोर ग्रुप की बैठक समाप्त होने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने अपने बयान में साफ कर दिया है कि उत्तराखंड में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। विधायकों के बीच किसी तरह का कोई मनमुटाव नहीं है। उन्होंने कहा कि कोर ग्रुप बैठक में सरकार के 4 साल पूरे होने के कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने मीडिया के नेतृत्व परिवर्तन वाले सवालों को जवाब भी दिया।
भगत ने कहा कि राज्य में कोई परिवर्तन नहीं होने जा रहा है। सीएम त्रिवेंद्र के नेतृत्व में सरकार बेहतर काम किया है। भगत ने कहा कि चर्चाएं केवल टीवी पर हो रही हैं। कोर ग्रुप में कोई चर्चा इसको लेकर नहीं हुई है। साथ ही यह भी कहा कि बैठक के बाद अब सीएम आवास में साथ बैठकर चाय पीएंगे। बीजापुर गेस्ट हाउस में की बैठक प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, रमेश पोखरियाल निशंक, तीरथ रावत, सुरेश भट्ट, अजय भट्ट के साथ ही उत्तराखंड बीजेपी के नेता भी बैठक में शामिल हुए। आप को बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के हाईकमान ने उत्तराखंड के लिए दो ऑब्जर्वर भेजे थे। जिनमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और बीजेपी महासचिव ऑब्जर्वर के रूप में उत्तराखंड पहुंचे चुके थे। उन्होंने कोर कमेटी की बैठक कर आगे की भावी रणनीति पर चर्चा की। इसी के साथ उत्तराखंड में राजनीतिक हलचल का पर्दा उठ गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें