टिहरी गढ़वाल
घनसाली: जंगल में शिकार करने गए पांच युवक, चार की मौत एक फरार….
घनसाली: टिहरी जनपद के विकासखंड भिलंगना के ग्राम सभा कुंडी पट्टी थाती कठुड़ से एक दुःखद खबर सामने आ रही है। जिसके बाद क्षेत्र में दुख की लहर फेल गई है। जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को ग्रामसभा कुंडी के पांच दोस्त शिकार करने चोलाह तोक के जंगल गए थे। शिकार करते समय अचानक निशाना चूकने से एक युवक को गोली लग गई जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान संतोष पुत्र दलेब सिंह पंवार उम्र 19 वर्ष रूप में हुई है। जिसके बाद तीन अन्य युवक बहुत डर गए। इस घटना के बाद अन्य तीनों युवकों ने दहशत में आकर जहर खा कर आत्महत्या कर दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने तीनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया। ग्रमीणों ने तीनों को सामुदायिक स्वस्थ्य बेलेश्वर ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक एक युवक की मौत गोली लगने और अन्य तीन की जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। गांव में मातम पसरा है। प्रधान कुलदीप सिंह ने बताया कि बीते शनिवार दोपहर को यह पांचों युवक जंगल में शिकार के लिए गए थे। देर रात तक वापस न आने के कारण स्वजन जंगल में उनकी तलाश के लिए गए तो इन सभी के शव मिले। आपको बता दें कि मृतक संतोष का शव जंगल में ही पड़ा हुआ है राजस्व विभाग को सूचना मिलने पर एसडीएम घनसाली अपनी टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो चुके हैं। और अन्य तीन मृतक युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर से पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बोराड़ी को भेज दिया गया है।
मृतक चारों लोग एक ही ग्राम सभा के मूल निवासी हैं जिनकी पहचान है:-
1- संतोष सिह पुत्र दलेब सिंह पवार उम्र 19 वर्ष ग्राम कुंडी पट्टी थाती कठुड
2- अर्जुन सिंह पुत्र नैन सिंह पवार उम्र 23 वर्ष ग्राम कुंडी थाती कठुड
3- पंकज सिंह पुत्र अब्बल सिंह उम्र 24 वर्ष ग्राम कुंडी पट्टी थाती कठुड
4- सोबन सिंह पुत्र केसर सिंह पवार उम्र 23 वर्ष ग्राम कुंडी पट्टी थाती कठूड तहसील बालगंगा जिला टिहरी गढ़वाल के मूल निवासी है।
5- शूटर राजीव सिंह पुत्र प्रताप सिंह नेगी उर्फ चौठारिया ग्राम सभा खवाड़ा थाती कठूड का मूलनिवासी है जो अभी फरार बताया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तरकाशी: गंगोत्री यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग समेत जिले में 51 लिंक मोटर मार्ग बंद
मुख्यमंत्री धामी से आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने भेंट की
विधानसभा का मॉनसून सत्र दूसरे दिन 20 अगस्त को ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
उत्तराखण्ड सरकार ‘साक्षी संरक्षण योजना, 2025’, जानिए कैबिनेट के निर्णय
डीएम न्यायालय में पेश इस मार्मिक प्रकरण ने प्रचलित विचारधारा को झंझोड़ कर रख दिया
