देहरादून
ब्रेकिंग: उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़ों में उछाल, आज मिले 1233 पॉजिटिव केस, पढ़िए खबर पूरी जानकरी के साथ…
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर से में बढ़ने लगा है। हर दिन कोरोना के बढ़ते मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर सरकार ने कोरोना को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने देहरादून में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। प्रदेश में आज कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आये, आज प्रदेश में 1233 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 6241 तक पहुंची आज तीन मरीजों की मौत हुई। देहरादून में आज सबसे ज्यादा 589 मामले सामने आये हैं। हरिद्वार में 254, नैनीताल में 129, पौड़ी गढ़वाल में 50, पिथौरागढ़ में 6, रुद्रप्रयाग में 16, टिहरी गढ़वाल में 58, उधम सिंह नगर में 90, उत्तरकाशी में 3, चंपावत में 4, चमोली में 16, बागेश्वर में 4 और अल्मोड़ा में 14 मामले सामने आये हैं। कहां कितने कंटेनमेंट जोन हैं, ये भी बताते हैं। देहरादून शहर में नेहरू कॉलोनी, सरस्वती सोनी मार्ग, गोविंदनगर, ओल्ड सर्वे रोड, डीएल रोड, नारायण विहार, हरियाली एन्क्लेव, विजय पार्क एक्सटेंशन, दीपनगर, गायत्री विहार, सुमनपुरी, मोहिनी रोड, दून स्कूल, बंजारावाला, द्वारकापुरी, इंद्रनगर, रेसकोर्स, महेंद्र विहार और सीडीए कॉलोनी सील हैं। विकासनगर में वार्ड नंबर-3, सहसपुर और होप टाउन गर्ल्स स्कूल कंटेनमेंट जोन है। ऋषिकेश में गुमानीवाला, गीता कुटीर और टीएचडीसी कॉलोनी सील है। हरिद्वार में गणेशपुरम और आईआईटी रुड़की के चार इलाके कंटेनमेंट जोन हैं। कौर कॉलेज हॉस्टल को भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। नैनीताल में पार्वती प्रेमा जाग्रति स्कूल और जॉय विला कंपाउंड सील हैं। हल्द्वानी में जज फार्म, मोती लक्ष्मीनगर, जेल रोड, राजपूत विला, शिवालिक विहार और शिवपुरम गली को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। रामनगर में पंपापुरी पूर्व सील है। लालकुआं में ग्राम हरिपुर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। टिहरी के नरेंद्रनगर में भी एक इलाका कंटेनमेंट जोन है। प्रशासन के अगले आदेश तक यहां रहने वाले लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकलेंगे। जरूरत के सामान की आपूर्ति प्रशासन द्वारा कराई जाएगी। इस प्रकार अब प्रदेश में कोरोना मरीजों की आंकड़ा 107479 पहुंच गया है। जबकि 97644 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना आंकड़ों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने दून में रात्रि कर्फ्यू का निर्णय लिया है। यही नहीं स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन द्वारा इस बीमारी पर नियंत्रण के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। ऐसे में प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक को चाहिए कि दो गज दूरी, मास्क है जरूरी के फार्मूले को अपनाने में कोई लापरवाही न बरते।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें