टिहरी गढ़वाल
हिंदाव: ग्रामीणों ने विधायक शक्ति की कार्यशैली पर उठाये सवाल, चक्काजाम कर की जमकर नारेबाजी…
टिहरी गढ़वाल: जहां पूरे देश में सरकार द्वारा अरबों खरबों रुपए खर्च कर जल जीवन मिशन के तहत, हर घर जल हर घर नल पर कार्य किया जा रहा है। तो वहीं घनसाली विधानसभा बीजेपी के विधायक शक्ति लाल शाह के पड़ोसी गांव बडियार के मथकुडी हिंदाव में काफी समय से पीने के पानी उपलब्ध ना होने के कारण आज ग्रामीणों ने विधायक की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। क्षेत्रवासियों ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। वहीं क्षेत्रीय जनता ने जगदीगाड मुलगड मोटर मार्ग पर आज सुबह 7 बजे से ही चक्का जाम किया हुआ था। वहीं यूकेडी के संदीप आर्य ने आरोप लगाया है कि विधायक द्वारा जो कहा गया है कि वह घनसाली विधानसभा के विकास के लिए जो तीस हजार करोड रुपए लाए गए हैं वह इसका पब्लिक को हिसाब दे। क्या इस तरह लोगों को पीने का पानी तक मुहैया नहीं करवाया जा रहा है जबकि आजकल गांव-गांव में जल जीवन मिशन पर काम चल रहा है। मगर विधायक के अपने ही पड़ोसी गांव के बुरे हाल हैं।
वहीं मौके पर पहुंचकर अधिशासी अभियंता पेयजल निगम एल.एन. चंदोला, आवर सहायक अभियंता जल संस्थान सुमित गुनसोला, योगेश जंगपांगी, एसआई आशीष भट्ट के द्वारा ग्रामीणों से वार्ता कर 20 दिन का समय मांग कर लिखित आश्वासन देकर कर 1:00 बजे दोपहर को रोड का जाम खुलवाया गया। इस अवसर पर ग्राम सभा पंगरियणा के प्रधान प्रतिनिधि जसपाल सिह, संदीप आर्य, रूपेश आर्य , गौतम पंग्रियाल, मुकेश आर्य, बलराम, प्रीतम, पुरषोत्तम , चंद्रवीर, सुमन, वीरेंद्र, गुलाब, सूरज शाह, चमन शाह, सुंदर आर्य, लक्की बिजी आर्य, रमेश आर्य, दिवाकर, अमित, विजेंद्र, नितिन, दिगपाल, किरन, प्रियंका, अनीता, रेणुका, शोबती देवी, शाबा देवी, मीना देवी, रेखा देवी, लछमी देवी, मकानी देवी, संगीता देवी, सुलोचना देवी, मीना देवी, ममता देवी आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें