टिहरी गढ़वाल
घनसाली: ग्रामीणों के लिए परेशानी बनी मोबाइल सेवा, फ़ोन करने के लिए करना पड़ता है लम्बा सफर…
घनसाली: बालगंगा-धर्मगंगा की तलहटी में बसे बूढाकेदार के दर्जनों गांव आज भी संचार सुविधा से कोसों दूर हैं। यहां के लोगों को 3G या 4G तो छोड़िये सामान्य नेटवर्क की सुविधा भी नसीब नहीं हो रही है। अपनों की खैरियत जानने के लिए ग्रामीण आज भी कई किलोमीटर दूर आने को मजबूर हैं।
आपको बता दें कि ये सभी गांव उत्तराखंड के टिहरी जिले के घनसाली ब्लॉक के बूढाकेदार पट्टी के अंतर्गत आने वाले भिगुन, तिनगढ़, तोली, गेंवाली, जखाना, कोट, विशन, दल्ला, वहीं दूसरी तरफ मेड, मारवाड़ी, निवालगांव, कोटी, अगुंडा, तितुरुणा, पिन्सवाड़ आदि गांव हैं जहाँ आज भी मोबाइल नेटवर्क एक बड़ी समस्या है। यहां के ग्रामीण आज भी संचार सुविधा से महरूम हैं। भले ही विकास के लाख दावे हो रहे हों, लेकिन बूढाकेदार पट्टी के ग्रामीणों को देखने से लगता है कि यहां अभी भी विकास की किरण का आना बाकी है। एक तरफ देश के नोनिहाल ऑनलाइन क्लास का हिस्सा बन रहे हैं तो वहीं दुरुस्त क्षेत्र के इन गांव में नेटवर्क न होने के कारण बच्चों का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है। वहीं देश एक तरफ करोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीनेशन अभियान चला रहा है तो वहीं इन दूरस्थ क्षेत्र के इन गांवों में ऑनलाइन वैक्सीन पंजीकरण को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। साथ ही ग्रामीणों को अपनों से फोन पर बात करने के लिये कई किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांवों में मोबाइल टावर नहीं होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जिओ कम्पनी द्वारा तितुरुणा ओर भिगुन में तीन साल पहले जिओ का टावर लगाया गया जो कि आज शो पीस बनकर रह गया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव से 5 किलोमीटर की दूरी पर आईडिया का सिग्नल आता है। बात करने के लिए यहाँ तक का पैदल सफर करना पड़ता है। कभी कभार आईडिया नेटवर्क का पर्याप्त सिग्नल नहीं मिलने से बीच बीच में बात कट जाती है तथा कभी कभार तो कई घंटों तक सिग्नल नहीं आने से सेवा का बिल्कुल लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसे में उपभोक्ताओं की पैसों के साथ-साथ समय की भी बर्बादी हो रही है। दूर संचार विभाग को अवगत करवाने के बावजूद भी इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है ग्रामीण उपभोक्ताओं को मोबाइल सेवा का पर्याप्त लाभ नहीं मिल रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी टिहरी को पत्र लिखकर ज्ञापन दिया और सरकार से निवेदन किया कि जल्द से जल्द ग्रामीणों की समस्या का निराकरण करने का कष्ट करें।
महेंद्र बडोनी, ग्राम तिनगढ पोस्ट आफिस भिगुन थाती कठूड घनसाली टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें