टिहरी गढ़वाल
अच्छी पहल: इंस्पायरिग पहाड़ी संस्था के युवाओं का ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जन जागरूकता अभियान…
टिहरी गढ़वाल: इंस्पायरिग पहाड़ी संस्था के तत्वावधान में कोरोना संक्रमण को रोकने और आमजन में जन-जागरूकता लाने के लिए टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के पट्टी नैलचामी में कोरोना वालेंटियर्स सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। प्रचार-प्रसार की विभिन्न गतिविधियों के साथ जनता तक यह संदेश पहुँचाया जा रहा है कि यदि मास्क नहीं पहनोगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करोगे, तो कोरोना हो सकता है। जन-जागरण अभियान में पट्टी नैलचामी के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर सावधानियों का संदेश देना, वैक्सीनेशन के लिये प्रोत्साहित करने जैसे माध्यमों से जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान संस्था की ओर से तापमान नाप के मास्क ,सेनेटाइजर और खाँसी-जुकाम इत्यादि की जरूरी दवाइयों की किट भी ग्रामीणों को वितरित की गई । संस्था के अध्यक्ष प्रकाश सिंह गुसाईं ने बताया कि हमारे युवाओं की टीम इस अभियान के तहत लोगों को जानकारी दे रहे हैं कि कोविड-19 से बचाव के लिए घर से बाहर निकलते समय हमेशा फेस मास्क का उपयोग करें। साथ ही संक्रमण के खतरे से बचने के लिए दो गज की शारीरिक दूरी का अनुपालन करने एवं भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने के प्रति जागरूक कर रहे हैं । इस अभियान में अनूप , राहुल , सुमित ,राकेश, कमलेश आदि युवा सहभागिता कर रहे हैं ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चमोली में बारिश का तांडव, मोपाटा गांव में मलबे में दबने से पति-पत्नी की मौत, बूढ़ाकेदार में भारी तबाही
उत्तराखंड में निकलेंगी 9 भर्तियां! एग्जाम कैलेंडर में देखें- कब आएगा किसका नोटिफिकेशन
जागेश्वर धाम सौंदर्यीकरण के लिए 46 करोड़ की स्वीकृति, मां नंदा देवी मंदिर का पारंपरिक शैली में होगा पुनर्निर्माण
मुख्यमंत्री धामी ने वर्चुअल माध्यम से अल्मोड़ा के मां नंदा देवी मेला-2025 का किया शुभारंभ
खंडूरी का निधन पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूर्णीय क्षति: महाराज
