देहरादून
वायरल मैसेज: व्यापारियों का दावा 5 बजे तक खुलेंगे बाजार, सरकार की तरफ से कोई आदेश नहीं..
देहरादून: प्रदेश में सरकार ने अपनी एसओपी पहले ही जारी कर दी थी। उसके पश्चात लोगों और व्यापारियों को कुछ राहत देते हुए सरकार ने एसओपी में कुछ संसोधन कर भी किए थे। लेकिन प्रदेश में एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिससे प्रदेश में कन्फ्यूजन की स्थिति पैदा हो गई है। आपको बता दें कि देहरादून उद्योग व्यापार मंडल का एक मैसेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मैसेज में दावा किया जा रहा है कि 9 जून से देहरादून के बाजार शाम 5 बजे तक खुलेंगे। लेकिन सरकार की तरफ से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
वहीं सोशल मीडिया पर मैसेज में व्यापार मंडल के व्यापारी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के हवाले से यह बात कह रहे हैं। वायरल हो रहे मैसेज में लिखा है कि…..
“आज प्रात दून उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय मंत्री श्री गणेश जोशी जी से मिला तथा व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया। माननीय मंत्री जी ने फौरन हमारी बातों का संज्ञान लिया तथा बड़ा सम्मान दिया और माननीय मुख्यमंत्री जी से फोन पर वार्ता की कल से सारा बजार सायं 5 बजे तक खुलेगा ।
दून उद्योग व्यापार मंडल व प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल, उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री जी व विषेश रूप से माननीय मंत्री गणेश जोशी जी का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हैं।
विपिन नागलिया, अध्यक्ष, दून उधोग व्यापार मण्डल , देहरादून”
👉यह भी पढ़ें-कोविड कर्फ्यू की एसओपी में संशोधन, दुकानदारों मिली राहत इस दिन से खुलेंगी ये सभी दुकानें
सरकार की तरफ से अभी तक कोई संशोधित एसओपी जारी नहीं की गई है। कई लोग व व्यापारी इस मैसेज को पढ़ कर कन्फ्यूज़ हैं कि कल से दुकानें खुलेंगी की नहीं और कब तक खुली रहेंगी। सभी के मन मर कन्फ्यूजन की स्थिति पैदा हो गई है। सरकार की तरफ से ऐसी कोई ऐसी एसओपी जारी नहीं की गई है और ना ही सरकार की तरफ से ऐसा कोई बयान आया है। तो आखिर इस बात का सच क्या है?…
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें