देहरादून
उत्तराखंड: दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री तीरथ, राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति सहित केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात…
देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज शाम दिल्ली के लिए रवाना होंगे। अपने दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री विभिन्न केन्द्रीय मंत्रियों से भेंट कर राज्य से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श करेंगे। इस बार मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे में अफसरों की बड़ी टीम भी उनके साथ रहेगी। जिनमें चीफ सेक्रेटरी से लेकर मुख्यमंत्री के दोनों सेक्रेटरी और जिन-जिन केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात होगी उन विभागों के सेक्रेटरी साथ रहेंगे। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही दिल्ली गए मुख्यमंत्री तीरथ ने प्रधानमंत्री मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात की थी।
यह भी पढ़ें-हफ्तेभर आगे बढ़ सकता है कोरोना कर्फ्यू, जल्द जारी हो सकती हैं नई गाइडलाइन
इस दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री का सोमवार-मंगलवार को ताबड़तोड़ मुलाक़ातों का दौर चलेगा। सीएम के साथ आला अफसरों का एक पूरा डेलीगेशन जा रहा है यानी विभागवार राज्य की मांगों को केन्द्र के सामने रखा जाएगा। मुख्यमंत्री तीरथ राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और लोकसभा स्पीकर से भी मुलाकात करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री अपनी टीम के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, आई एंड बी तथा वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वाणिज्य, उद्योग व रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात करेंगे और साथ ही खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरन रिजिजू, नागरिक उड्डयन, आवास और शहरी मामले राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप पुरी, पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद पटेल से भी मुलाकात का कार्यक्रम है। केन्द्रीय मंत्रियों के सामने राज्य के कोर सेक्टरों को लेकर मदद के कई प्रस्ताव रखें जाएंगे और उम्मीद जताई जा रही है कि कई योजनाओं को साथ साथ हरी झंडी भी मिल सकती है।
यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री के लिए सीट का मंथन शुरू, मुख्यमंत्री तीरथ यहां से ठोक सकते हैं चुनावी ताल
आपको बता दें कि तीरथ रावत मुख्यमंत्री के तौर पर तीन महीने पूरे कर चुके हैं अभी तक का उनका अधिकांश कार्यकाल कोरोना की दूसरी लहर से जूझने में निकल गया है। तीरथ रावत ने मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद कहा था कि वे अपने सौ दिन का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश करेंगे। तो रिपोर्ट कार्ड देने का वक़्त करीब आ गया है और विधानसभा चुनाव भी नजदीक आ गए हैं। अब मुख्यमंत्री तीरथ रावत के सामने चुनौती है कि वे डबल इंजन का दम दिखाए। उसी कड़ी में अब मुख्यमंत्री हफ्तेभर में दोबारा दिल्ली का रुख कर रहे हैं ओर इस दौरे के ज़रिए मुख्यमंत्री डबल इंजन का दमदार मैसेज देने की कोशिश भी करेंगे। इस दौरे को सियासी लिहाज से दायित्वधारियों और मुख्यमंत्री की सीट को लेकर भी लिया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
