देहरादून
दुःखद: नहीं रही नेता प्रतिपक्ष व हल्द्वानी विधायक इंदिरा हृदयेश, दिल्ली में निधन…
देहरादून: उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश का आज रविवार को निधन हो गया है। वह उत्तराखंड सदन नई दिल्ली में ठहरी हुईं थीं। बीते रोज प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के साथ बैठक में शिरकत की थी जिसके बाद उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी उत्तराखंड सदन में मौजूद थे, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और कांग्रेस को गहरा आघात पहुंचा है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट किया कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री इंदिरा हृदयेश के निधन का दुखद समाचार मिलकर अंत्यंत दुखी हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कई पदों को सुशोभित किया।
आपको बता दें कि इंदिरा हृदयेश दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान के साथ मीटिंग में शामिल होने गई थी। इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। हल्द्वानी की मौजूदा विधायक को इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका निधन हो गया। कांग्रेस और उत्तराखंड की राजनीति के लिए यह एक झटका है। भले ही इंदिरा हृदयेश कांग्रेस दल में थी लेकिन उनके राजनैतिक कौशल की तारीफ विपक्षी भी करते थे। राजनीति में एंट्री लेने वाला युवा उनसे सीखने की कोशिश करता रहा है। उन्होंने साल 2017 में हल्द्वानी विधानसभा से जीत दर्ज की थी। उनके निधन की खबर के सामने आने के बाद राज्य में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
होटल में निवेश के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज…
मुख्यमंत्री ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, शिक्षा के स्तर को नई मजबूती…
परिस्थितियों से वीरान बचपन को मिली नई उड़ान, सड़क से स्कूल तक पहुँची दो बेटियाँ
गणतंत्र दिवस समारोह: DM के चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश…
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…





















Subscribe Our channel



