देहरादून
Covid curfew: भले ही आंकड़ों ने दी होगी राहत, लेकिन कर्फ़्यू हटाने के मूड में नहीं सरकार…
देहरादून। उत्तराखंड में भले ही कोरोना के संक्रमित मामलों में कमी आई है। लेकिन अभी भी खतरा टला नहीं है। जिसे लेकर शासन प्रशासन मुस्तैद है। सख्ती बढ़ाई जा रही हैं। इसी कड़ी में राज्य में जारी कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ता और बढ़ाए जाने पर विचार किया जा रहा है। माना जा रहा है इस बार शासन सख्ती बढा सकता है। लेकिन वर्तमान में जारी व्यवस्था बरकार रहेंगी।
आपको बता दें कि सरकार कर्फ्यू हटाने के मूड में नहीं है। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना सरकार के इस फैसले की वजह बताई जा रही है। ऐसे में जनसामान्य को अलर्ट रखने की मंशा से कोविड कर्फ्यू को अभी जारी रखने पर जोर दिया जा रहा है। वर्तमान में लागू कफ्र्यू की अवधि 20 जुलाई को सुबह छह बजे खत्म हो रही है। सूत्रों के मुताबिक मौजूदा रियायतों के साथ 27 जुलाई तक कर्फ्यू जारी रखने पर गंभीरता से विचार चल रहा है। इस दौरान रात्रि में आवाजाही के प्रतिबंधों को सख्ती से लागू किया जाएगा।
आपको बता दे कि शासन रात्रि में आवाजाही के प्रतिबंधों का अब सख्ती से अनुपालन करायेगा। अभी क्या सख्ती की जानी चाहिए इस पर चर्चा की जा रही है। जिसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा। सचिव आपदा प्रबंधन एसए मुरुगेशन ने बताया कि कर्फ्यू को लेकर सभी पहलुओं पर विचार चल रहा है। शीघ्र ही इस बारे में निर्णय लिया जाएगा।
गौरतलब है कि वर्तमान में राज्य में सप्ताह में छह दिन सुबह आठ से शाम सात बजे तक बाजार खुल रहे हैं ।शापिंग माल को भी 50 फीसद क्षमता के साथ खोलने की छूट दी गई है। आवश्यक सेवाओं के कार्यालय सौ फीसद और शेष 50 फीसद क्षमता के साथ खुल रहे हैं। इसके अलावा अन्य कई रियायतें भी दी गई हैं। लेकिन बढ़ती भीड़ को देखते हुए पर्यटक स्थलों पर सख्ती बढ़ाई गई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
होटल में निवेश के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज…
मुख्यमंत्री ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, शिक्षा के स्तर को नई मजबूती…
परिस्थितियों से वीरान बचपन को मिली नई उड़ान, सड़क से स्कूल तक पहुँची दो बेटियाँ
गणतंत्र दिवस समारोह: DM के चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश…
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…





















Subscribe Our channel



