देहरादून
BIG BREAKING: सीएम धामी का केदारनाथ दौरा रद्द, आखिर क्यो रद्द करना पड़ा दौरा.. पढ़े पूरी खबर…
देहरादून। सीएम धामी मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही फुल एक्शन में है। इसी कड़ी में उन्हें आज केदारनाथ व रुद्रप्रयाग दौरे पर जाना था। लेकिन रवानगी से पहले ही अचानक ही सीएम का दौरा रद्द हो गया है। बताया जा रहा है कि सीएम ने विभिन्न स्थानों पर अतिवृष्टि व आपदा को देखते हुए इस दौरे को रद्द कर दिया है। जिसके बाद अब वह सचिवालय में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
बता दें कि मंगलवार को अब सचिवालय में मध्याह्न 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम की अध्यक्षता में अधिकारियों संग बैठक होगी। इस बैठक में सीएम धामी प्रदेश में अतिवृष्टि और आपदा प्रबंधन की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में लोनिवि, स्वास्थ्य, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, ऊर्जा, सिंचाई सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
गौरतलब है कि सीएम धामी केदारनाथ दौरे के साथ ही प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में जाने का आगाज करने जा रहे थे। जिसके तहत उन्हे आज रुद्रप्रयाग में केदारनाथ दौरे पर जाना था। जहां उन्हे केदारनाथ में हो रहे पुनर्निमाण कार्यों का निरीक्षण के साथ ही जनपद में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास भी करने था। लेकिन अतिवृष्टि को देखते हुए सीएम ने अपना रुद्रप्रयाग दौरा रद्द कर दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
