टिहरी गढ़वाल
दौरा: पूर्व विधायक घनसाली आर्य की आपदाग्रस्त क्षेत्रों में यात्रा जारी, कंही विधानसभा चुनाव की तो नहीं तैयारी…
टिहरी गढ़वाल। घनसाली के पूर्व विधायक घनसाली भीम लाल आर्य इन दिनों क्षेत्र के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में दौरे पर बने हुए हैं। यही नहीं इलाकों में हुई हानि का जायजा लेने के बाद वह संबंधित विभाग के अधिकारियों से जल्द समस्या से निजात दिलाने को भी कह रहे हैं।
बीते मंगलवार को पूर्व विधायक का बूढ़ाकेदार क्षेत्र के मेड मारवाड़ी निवाल गांव में दौरा रहा। लगातार बारिश से उक्त स्थान पर बिजली के तार, सड़क, खेत खलियान और कुछ घर आपदा के भेंट चढ़ चुके हैं। जिस पर पूर्व विधायक ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई कर समस्या से निजात दिलाने की बात कही। वंही विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को मेड गांव में झूल रहे तारों को यथाशीघ्र ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही मारवाड़ी गांव में जगह जगह रोड की दीवार टूटने की मरम्मत करने को अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग घनसाली को यथाशीघ्र दीवार लगाने को कहा गया है। इस मौके पर गांव के ग्रामीणों ने शासन व प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया है। स्थानीय निवासी केसर सिंह बिष्ट ने बताया कि मारवाड़ी गांव में जगह-जगह लैंडस्लाइड होने के कारण गांव को फिर से खतरा उत्पन्न हो चुका है। जबकि पूर्व में मारवाड़ी गांव में दैविक आपदा आने के कारण कई लोग जान भी गवा चुके हैं। जबकि मेड और मारवाड़ी गांव विस्थापन की श्रेणी में हैं मगर कई सरकारें आई है और गई है लेकिन इन गांव की आज तक किसी भी सरकार के द्वारा सुध नहीं ली गई है।
इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य कुंवर सिंह रावत, हिम्मत सिंह रौतेला, योगेंद्र सिंह नेगी, सतीश रतूड़ी, प्रताप सिंह बिष्ट, चावन सिंह बिष्ट, विजेंद्र सिंह,केसर सिंह बिष्ट, देब सिंह बिष्ट, बिशन सिंह राणा, भरत सिंह पवार, आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें