टिहरी गढ़वाल
खबर का असर: बूढाकेदार में गुलदार के लिए वन विभाग ने गठीत की टीम, ग्रामीणों को मिलेगी राहत…
टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड टुडे में बूढाकेदार में गुलदार के आतंक की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर माध्यम से गांव में गुलदार की दहशत से ग्रामीणों की परेशानी को उजागर किया गया था। खबर लगने के बाद शासन ने मामले में संज्ञान लिया है। ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए रात में गश्त के लिए आदेश जारी कर दिया है। आज शाम से ही वन विभाग की टीम द्वारा गश्त किया जा रहा है।
बता दें कि शनिवार सुबह प्रखंड भिलंगना के बूढ़ाकेदार में दो तीन दिन से आंतक मचा रहे गुलदार की खबर लगाई थी। खबर में बताया गया था कि किस तरह बुधवार सुबह आठ बजे बूढ़ाकेदार बस अड्डे के समीप गुलदार का आतंक दिखाई दिया। फिर यहां गुरुवार शाम को चार बजे से लेकर शाम सात बजे तक गुलदार दिखाई दिया। गुलदार कि दहशत के कारण ग्रामीण घरों में कैद रहने को मजबूर है। शाम होते ही दुकानदार जल्दी ही दुकान बंद करने को मजबूर हैं। आस पास के लोग सात बजे के बाद अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं।
खबर पर एक्शन लेते हुए वन क्षेत्राधिकारी बालगंगा राजि. चमियाला ने रात्री गश्त करने एवं फॉक्स लाईट और कैमरा ट्रैप लगाने के लिए टीम का गठन किया गया है। टीम में वन दरोगा सुमेर चन्द रमोला, वन दरोगा धर्मेन्द्र पंवार, वन आरक्षी विकास सिंह पंवार, महावीर प्रसाद बहुगुणा, वन आरक्षी देवानन्द नैथानी, विनोद लाल, राम सिंह, बीट सहायक कलम सिंह, जिवानन्द रतूड़ी को शामिल किया गया है। इसके साथ ही टीम को ग्रामीणों के साथ बैठक कर बचाव के सुझाव देने के लिए कहा गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तरकाशी: गंगोत्री यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग समेत जिले में 51 लिंक मोटर मार्ग बंद
मुख्यमंत्री धामी से आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने भेंट की
विधानसभा का मॉनसून सत्र दूसरे दिन 20 अगस्त को ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
उत्तराखण्ड सरकार ‘साक्षी संरक्षण योजना, 2025’, जानिए कैबिनेट के निर्णय
डीएम न्यायालय में पेश इस मार्मिक प्रकरण ने प्रचलित विचारधारा को झंझोड़ कर रख दिया
