देहरादून
मांग: पुलिस परिजनों का ग्रेड पे पर हल्ला बोल, राजनीति करने भी पहुंचे सफेदपोश…
देहरादून; उत्तराखंड में लोगों को न्याय दिलाने और सबकी रक्षा करने वाली पुलिस के परिजन ही सड़क पर आने को मजबूर हो गए है। ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है जब जिस पुलिस को पास लोग न्याय के लिए जाते है वहीं पुलिस के परिजन अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है। देहरादून के गांधी पार्क में रविवार को पुलिसकर्मियों के परिजनों ने ग्रेड-पे मामले को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है। पुलिसकर्मियों को विपक्ष का भी साथ मिल रहा है।
बता दें कि उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे का मामला बढ़ता जा रहा है। ग्रेड पे की मांग को लेकर बारिश के बीच पुलिसकर्मियों के परिजनों ग्रेड पे 4600 किए जाने की मांग को लेकर आज धरना-प्रदर्शन कर विरोध जताया है। पुलिसकर्मियों के परिजन सुबह गांधी पार्क के गेट के सामने एकत्रित हुए और ग्रेड पे 4600 किए जाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि बीच का रास्ता नहीं चलेगा, इसलिए उनकी 1 सूत्री मांग पर जल्द गौर किया जाना चाहिए। इस दौरान युवा कांग्रेस उत्तराखंड द्वारा संदीप चमोली के नेतृत्व में सरकार द्वारा पुलिस आरक्षी पे ग्रेड को निरंतर लटकाने के विरोध में गांधी प्रतिमा परेड ग्राउंड से सचिवालय तक एक अधिकार सत्याग्रह मार्च निकाला। संदीप चमोली ने कहा कि सरकार द्वारा निरंतर पुलिस पे ग्रेड के मामले को जान बूझकर लटकाया जा रहा है। हालांकि बीते दिनों उत्तराखंड भाजपा के संगठन के नेताओं ने उनकी इस मांग को जायज बताया था।
गौरतलब है कि इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब पुलिसकर्मियों के परिजन आंदोलन करने को मजबूर हुए है। इस आंदोलन की सबसे बड़ी वजह सरकार की अनदेखी है, जो मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। सरकार की अनदेखी के कारण निचले तबके का कर्मी परेशान हो गया है और आंदोलन की चिंगारी भड़क उठी है। अनुशासित फोर्स आंदोलन को मजबूर है भले ही आज के आंदोलन में फोर्स के पुलिसकर्मी मौजूद नहीं है लेकिन अगर उनके परिजन सड़कों पर हैं तो इसका सीधा मतलब है की पुलिसकर्मी भी आंदोलन पर हैं क्योंकि बिना उनके कहे उनके परिजन सड़कों पर नहीं आएंगे। वहीं इस संबंध में डीजीपी अशोक कुमार और एसएसपी योगेंद्र रावत ने भी चेतावनी और अपील जारी की थी। एसएसपी योगेंद्र रावत ने पुलिसकर्मियों के परिजनों को आश्वासन दिया था कि 27 तारीख को आगामी कैबिनेट बैठक में ग्रेड पे को लेकर सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
