देहरादून
सौगात: कल बैठक में खुलेगा धामी सरकार का पिटारा, मिल सकती है ये सौगात…
देहरादून: उत्तराखंड में अगामी फरवरी में चुनाव होना है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल कमर कस चुके है। राज्य सरकार लगातार बड़ी- बड़ी घोषणाएं कर रही है। ऐसे में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होनी है। जिसमें कई प्रस्तावों पर मुहर लगने वाली है। इस बार शिक्षको को बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद है। सरकार ने इसकी तैयारी कर ली है।
आपको बता दें कि इस बार सरकार इंटर कॉलेजों में खाली प्रिंसिपल के पदों को भरने के लिए रियायत देने वाली है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे अधिकारियों को इसके निर्देश पहले ही दें चुके है। राज्य में अब हेड मास्टर पद पर 5 साल की सेवा की शर्तों को हटाने की तैयारी की जा रही है। जिसके तहत कल होने वाली कैबिनेट की बैठक में यह प्रस्ताव लाया जाएगा।
गौरतलब है कि राज्य में 1382 इंटर कॉलेज व 932 हाई स्कूल है। नियमानुसार हाईस्कूल की संख्या ज्यादा और इंटर कॉलेज भी कम होनी चाहिए। इतना ही नहीं राज्य में इंटर कॉलेजों में 700 से ज्यादा पद खाली हैं। अब कल आ रहे प्रस्ताव से इस व्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद बढ़ गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
