देहरादून
JOB: उत्तराखंड मे इन विभागों में निकली भर्तियां, जल्द ऐसे करें आवेदन…
देहरादून: कोरोना काल में कई लोगों की नौकरी छिन गई है। ऐसे में हर कोई सरकारी नौकरी की तलाश कर रहा है। सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ‘ग’ के अंतर्गत विभिन्न विभागों और निकायों में भर्ती प्रकिया शुरू कर दी है। अगर आप भी सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे थे, तो बिना देर करे तैयारियों में जुट जाए और आवेदन करें।
आपको बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से समूह ‘ग’ के अंतर्गत विभिन्न विभागों और निकायों के लिए मानचित्रकार/ प्रारूपकार और वन विभाग के अंतर्गत सर्वेयर के कुल 75 पदों के लिए आवेदन मांगा है। वन विभाग के अंतर्गत सर्वेयर के 15 रिक्त पदों के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं। इसके तहत अभ्यर्थी आगामी तीन अगस्त से लेकर 16 सितंबर तक आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क नेट बेंकिग / डेबिट कार्ड द्वारा जमा करने की अंतिम तिथि 18 सितंबर है। लिखित परीक्षा का अनुमानित समय माह दिसम्बर माना जा रहा है। भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट से मिल जाएगी।
लेकिन आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना OTR (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) अनिवार्य रूप से भरना होगा। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अब तक ओटीआर नहीं भरा है, उन्हें आवेदन करने से पूर्व आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना ओटीआर प्रोफाइल तैयार करना होगा। इसके बाद ही आवेदन संभव हो सकेगा।आवेदनकर्ताओं को अपना OTR User Name – Password सुरक्षित रखना होगा । इसी से भविष्य में वे अपना OTR Profile खोल सकेंगे व प्रवेश पत्र आदि डाउनलोड कर सकेंगे।अभ्यर्थी सहायता के लिए टॉल फ्री नं0-9520001172 या व्हाट्सएप्प नं0-9520091174 या आयोग की EMail [email protected] पर भी सम्पर्क कर सकते है ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड: कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले
श्रमिकों और उद्योगों के मध्य बेहतर समन्वय बनाने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
डीएम ने जिला चिकित्सालय के सभी प्रस्तावों को मौके पर मंजूरी दी
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की अपनी स्थिति मजबूत करने पर दिया जोर
एम्स ऋषिकेश में 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
