टिहरी गढ़वाल
पहल: जनता हितों में समर्पित खंडेवाल का जनता से सीधा संवाद…
टिहरीः उत्तराखंड में कोरोना काल के कारण और पहाड पर आपदाओं के कारण कई परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। कोरोना की वजह से लोगों के सामने आर्थिक संकट देखने को मिल रहा है। ऐसे में टिहरी घनसाली से भाजपा जिला उपाध्यक्ष सोहन लाल खंडेवाल लगातार जनता के हित में काम कर रहे है। वह जनता से सीधा संवाद कर उनकी हर संभव मदद कर रहे है।
आपको बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा जिला उपाध्यक्ष सोहन लाल खंडेवाल कोरोना महामारी के दौर से जनता के साथ खड़े है। कोरोना काल के दौरान लोगों को ऑक्सीजन पहुंचाना हो या दवा की व्यवस्था करना हो वह हमेशा आगे रहे है। गरीबों को राशन वितरण का कार्यक्रम भी जारी है। वह अब जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुन रहे है और उन्हे हर संभव मदद देने का आश्वसन दे रहे है। इसी कड़ी में उन्होंने आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम सौड चमियाला में वार्ड सं 05 में गरीब, असहाय, लोगों को राशनकीट वितरण किया। तथा वहां पर उपस्थित सभी बुजुर्ग, माता, बहनों, एवं सज्जनों का आशीर्वाद भी लिया।
इसके साथ ही वह जिले में विकास के लिए भी तत्पर है। उन्होंने हाल ही में देवप्रयाग विधानसभा के देवप्रयाग ( ग्रामीण ) मंडल की कार्यसमिति जामणीखाल में प्रभारी के रूप में उपस्थित हो कर जनता हितों में अपनी बात रखी थी। इस दौरान उन्होंने 2022 में चुनाव को लेकर भी कार्यकर्ताओं में जोश भरा और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के टिहरी जनपद आगमन की तैयारियों को लेकर भी बैठक की।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
