टिहरी गढ़वाल
हादसाः देवदूत बनी टिहरी पुलिस, नदी में गिरे दो घायलों का रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल…
ऋषिकेशः उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला जारी है। बड़ी खबर टिहरी गढ़वाल के थाना मुनिकीरेती क्षेत्र से आ रही है। यहां तपोवन तिराहा से आगे एक बाईक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 20 मीटर नीचे नाले में जा गिरी हादसे में बाइकसवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू कर उन्हे अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है।
बता दें कि हादसे के बाद मौके पर चीख- पुकार मच गई। जिससे वहां भीड़ इक्कट्ठी होगी। इसी दौरान वहां से गुजर टिहरी यातायात पुलिस का इंटरसेप्टर वाहन गुजर रहा था। पुलिसकर्मियों की नजर भीड़ पर पड़ते ही उन्होंने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी जुटाई और स्थानिए लोगों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त मोटर-साईकिल पर सवार 02 घायलों को नाले से रेस्क्यू कर बाहर निकाला। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को आनन-फानन में एम्स अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही अन्य व्यक्ति जो कि सामान्य रुप से घायल था, उसे प्राईवेट वाहन से सरकारी अस्पताल ऋषिकेश उपचार हेतु भिजवाया गया। जहां पर अब दोनों व्यक्तियों की स्थिति स्थिर है।
गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति की पहचान दिनेश सैनी पुत्र रविन्द्र सैनी निवासी मुखिया गली, भूपतवाला, हरिद्वार, उत्तराखण्ड और दूसरे व्यक्ति की पहचान शसमित पाल पुत्र राम कुमार पाल निवासी मुखिया गली, भूपतवाला, हरिद्वार, उत्तराखण्ड के रूप में हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तरकाशी: गंगोत्री यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग समेत जिले में 51 लिंक मोटर मार्ग बंद
मुख्यमंत्री धामी से आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने भेंट की
विधानसभा का मॉनसून सत्र दूसरे दिन 20 अगस्त को ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
उत्तराखण्ड सरकार ‘साक्षी संरक्षण योजना, 2025’, जानिए कैबिनेट के निर्णय
डीएम न्यायालय में पेश इस मार्मिक प्रकरण ने प्रचलित विचारधारा को झंझोड़ कर रख दिया
