टिहरी गढ़वाल
सजा: इस जनपद में ऐसा क्या हुआ, जो युवक को जूते की माला पहनाकर घुमाया गया, देखिए वीडियो…
पौड़ीः देवभूमि को शर्मसार करती घटनाएं लगातार सामने आ रही है। जिन पहाड़ों पर लोग सुकून की तालाश में आते थे। जहां अपराधों का कोई नाता नहीं था वहां बेटियां अब घर में भी सुरक्षित नहीं रही है। बच्चियां तक सुरक्षित नहीं है, देवभूमि में जंघन्य अपराधों से राज्यवासियों में रोष है, मासूम से दुष्कर्म मामले में राजधानी में भी उबाल देखने को मिला तो, वहीं पौड़ी से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक गांव में बच्चों से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को ग्रामीणों ने सबक सिखाया है। ग्रामीणों ने आरोपी के मुंह पर कालिख पोत कर उसे जूतों की माला पहना कर माफी मंगवाई है।
आपको बता दें कि पौड़ी जिले के थाना थलीसैंण के गांव में बैंक कर्मचारी की मासूम बेटी से घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां रविवार को बच्ची घर में अकेली थी। इस दौरान एक युवक बच्ची को अकेला देख घर में घुस गया। मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्ची की माता खेत से घर लौटी। बच्ची ने मां को आपबीती बताई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। मां ने घटना की सूचना पिता को दी तो ग्रामीणों तक मामला पहुंचा। जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला और उन्होंने आरोपी को सबक सिखाने की ठानी।
आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़कर पहले उसके मुंह पर कालिख पोती फिर जूतों की माला पहनाकर उससे पीडित परिवार से माफी मंगवाई। घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल भी देखने को मिला। वहीं मामले में पुलिस की कोई जानकारी नहीं मिली है। किसी की भी तरफ से मामले में कोई शिकायत नहीं कि गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
जन समस्याओं को गंभीरता से लेकर प्राथमिकता पर करें निस्तारण- जिलाधिकारी…
मुख्यमंत्री धामी ने किया 1.20 करोड़ की 12 आर्थिक गतिविधियों का लोकार्पण, 1 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास…
Uttarakhand News: जिला प्रशासन की रायफल फंड से जरूरतमंद छह असहायों को मिली 1.50 लाख की आर्थिक सहायता…
थत्यूड की रामलीला मे अयोध्या मे पुत्रेष्टि यज्ञ के बाद राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघन का हुआ जन्म…
