टिहरी गढ़वाल
दुःखद: छात्रों की आपसी लड़ाई में एक की उपचार के दौरान मौत, परिजनों में आक्रोश…
टिहरी: उत्तराखंड के पहाड़ों से भी अब दिल दहला देने वाली वारदातें सामने आ रही है। ताजा मामला टिहरी से सामने आ रहा है। यहां राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिनगर के दो छात्रों के बीच मामूली कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। घटना में घायल एक छात्र की उपचार के दौरान हो गईं। बेटे की मौत से गुस्साए स्वजन और ग्रामीणों ने शनिवार को एसडीएम कार्यालय कीर्तिनगर में स्कूल प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए और आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग कोलेकर प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए। वहीं पुलिस ने मामले में दो नाबालिग युवकों को हिरासत में ले लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।
बता दें कि 17 अगस्त को जीआईसी कीर्तिनगर के छात्र आयुष नेगी निवासी मलेथा का झगड़ा एक अन्य छात्र के साथ हो गया। झगड़े में घायल आयुष नेगी घर पहुंचा तो उसके पेट में दर्द होने लगा। परिजन उसे मेडिकल कॉलेज श्रीनगर ले गए। उसकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। इसपर परिजन उसे कैलाश अस्पताल देहरादून ले गए। उन्होंने बताया कि आयुष की स्थिति गंभीर है। वहीं इलाज के दौरान आयुष की मौत हो गई। आयुष के ताऊ महावीर नेगी ने एक छात्र सहित अन्य के खिलाफ तहरीर दी है। इस आधार पर विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
वहीं मामले में आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षक अगर इस मामले में लापरवाही न दिखाते तो 17 अगस्त को युवकों के बीच झगड़ा न होता। ग्रामीणों ने स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने मामले में मृतक युवक आयुष के साथ झगड़े में शामिल दो नाबालिग युवकों को हिरासत में ले लिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें