टिहरी गढ़वाल
सौगात: श्रीनगरवासियों को राज्य सरकार ने दी ये दोहरी सौगात, जाम के झाम से जल्द मिलेगी राहत…
श्रीनगर: उत्तराखंड सरकार ने श्रीनगरवासियों को बड़ी सौगात दी है। श्रीनगर वासियों को अब जल्द हीजाम के झाम से निजात मिल जाएगी इसके साथ ही अब उन्हें बस के लिए भटकना भी नहीं पड़ेगा। क्योंकि राज्य सरकार ने लंबे समय से जाम की समस्या से जूझ रहे शहरवासियों को बहुमंजिला पार्किंग और बस अड्डे की सौगात दी है। मंत्री धन सिंह रावत ने योजना की घोषणा करते हुए कहा कि शासन स्तर से इन योजनाओं के लिए 5 करोड़ का बजट भी रिलीज कर दिया गया है। जल्द ही दोनों योजनाओं का निर्माण शुरू हो जाएगा।
बता दें कि श्रीनगर में जल्द ही 5 करोड़ की लागत से बहुमंजिला पार्किंग स्थल और बस अड्डा बनाया जाएगा। जिसके लिए कवायद शुरू हो गई है। स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की पहल पर श्रीनगर को पार्किंग और रोडवेज बस अड्डे की सौगात मिली है। अब इन दोनों निर्माणों के चलते श्रीनगर में जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगी।
गौरतलब है कि श्रीनगर चारधाम मार्ग का मुख्य पड़ाव है। यात्रा के समय इस मार्ग से लाखों वाहन हर रोज आवाजाही करते हैं। साथ में यात्रियों का श्रीनगर मुख्य ठिकाना भी है लेकिन पार्किंग की कमी के कारण यात्रियों और स्थानीय लोगों को अपने वाहनों को सड़कों पर ही पार्क करना पड़ता है। जिससे पूरे शहर में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
कप्तान गिल ने दोनों पारी ठोके शतक, पांचवें टीम इंडिया की जीत पक्की
भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने बेंगलुरु में ‘एनसी क्लासिक’ जीता
उत्तराखंड का मौसम 5 जुलाई: मानसून ने थाम दी चारधाम यात्रा की रफ्तार, इन 2 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली 2500 नई जॉब, कोई भी ग्रेजुएट पा सकता है ये नौकरी
मुख्यमंत्री धामी के सुशासन के चार वर्ष पूर्ण होने पर “विकास संकल्प पर्व” के तहत केदारनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना
