दिल्ली
Unlock: दिल्ली में कक्षा 9 से 12वीं तक स्कूल 1 सितंबर से खोले जाएंगे, केजरीवाल सरकार ने की तैयारी…
दिल्ली/ ब्यूरो रिपोर्ट: दिल्ली में कुछ दिनों से कोरोना महामारी की केस कम होने पर अब अरविंद केजरीवाल सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला किया है। लेकिन यह स्कूल दो चरणों में खोले जाएंगे। पहले चरण में पहले चरण में 1 सितंबर से 9वीं से 12वीं जबकि दूसरे चरण में 8 सितंबर से 6ठी से 8वीं तक के स्कूल खुल जाएंगे। स्कूलों को खोलने के बारे में गाइडलाइंस तैयार करने के लिए बनाई गई एक्सपर्ट कमिटी की रिपोर्ट आने के बाद आज दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी (डीडीएमए) की बैठक हुई। इसमें फैसला लिया गया कि बड़े बच्चों के पहले बुलाया जाए और एक हफ्ते के बाद छोटे बच्चों को भी बुलाने की अनुमति दी जाए।
एक्सपर्ट कमिटी की रिपोर्ट मिलने के अगले दिन ही डीडीएमए की हुई बैठक में स्कूल खोलने को लेकर विभिन्न पहलुओं पर गंभीर चर्चा हुई। इसके बाद यह तय किया गया कि बड़े बच्चों को अगले महीने की पहली तारीख से स्कूल बुलाया जाएगा। 1 सितंबर से कक्षा 9 से 12 के बच्चे आने लगेंगे और फिर आठ दिनों बाद 8 सितंबर से छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों को भी स्कूल आने की अनुमती दे दी जाएगी। अभी दिल्ली के स्कूलों में 10वीं से 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स को एडमिशन, प्रैक्टिकल वर्क से जुड़ी गतिविधियों के लिए स्कूल जाने की इजाजत है। इसके साथ हरियाणा और राजस्थान में भी 1 सितंबर से स्कूल खोलें जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें