टिहरी गढ़वाल
मिसाल: टिहरी पुलिस के जवान ने वृद्धा को पीठ पर बैठाकर पार कराया दुर्गम रास्ता, हर कोई कर रहा तारीफ…
टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी में जहां फकोट में सड़क ध्वस्त होने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है वहीं टिहरी पुलिस ने इंसानियत की मिसाल पेश की है। पुलिस के जवान ने अपनी जान जोखिम में डाल कर टूटी सड़क, उफनते नाले को पार करने में असमर्थ वृद्धा को पीठ पर बैठाकर रास्ता पार कराया है। जवान के इस कार्य की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। वहीं एसएसपी तृप्ति भट्ट ने पुलिस जवान शांति प्रसाद डिमरी की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया है।
बताया जा रहा है कि ऋषिकेश से दवा लेकर घर लौट रही एक 80 वर्षीय वृद्धा आगराखाल-फकोट के पास भिन्नू गदेरे में सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण बीच रास्ते फंस गई थी। वहां ड्यूटी पर मौजूद मुख्य आरक्षी शांति प्रसाद डिमरी ने अपनी जान की परवाह किए बगैर वृद्धा को पीठ पर बैठाकर उफनते गदेरे के ऊपर पहाड़ी के रास्ते से मार्ग पार कराया, जबकि शांति प्रसाद डिमरी स्वयं हृदय रोग से पीड़ित हैं। उनकी सराहनीय सेवा के बाद शनिवार को एसएसपी तृप्ति भट्ट ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही समस्त पुलिस कार्मिकों को आमजन की हर स्थिति में यथा सम्भव सहायता करने के आदेश दिए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तरकाशी: गंगोत्री यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग समेत जिले में 51 लिंक मोटर मार्ग बंद
मुख्यमंत्री धामी से आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने भेंट की
विधानसभा का मॉनसून सत्र दूसरे दिन 20 अगस्त को ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
उत्तराखण्ड सरकार ‘साक्षी संरक्षण योजना, 2025’, जानिए कैबिनेट के निर्णय
डीएम न्यायालय में पेश इस मार्मिक प्रकरण ने प्रचलित विचारधारा को झंझोड़ कर रख दिया
