टिहरी गढ़वाल
घनसाली: पूर्व विधायक भीम लाल आर्य के समर्थन में आए सैकड़ों ग्रामीण, वर्तमान विधायक पर लगाए गम्भीर आरोप…
उत्तराखंड में जहां एक ओर सभी पार्टियां चुनाव के लिए कमर कस चुकी है। वहीं टिहरी में ग्रामीण घनसाली विधानसभा के पूर्व विधायक भीम लाल आर्य के समर्थन में आ गए हैं। रविवार को विकासखंड भिलंगना के नैलचमी पट्टी के जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ही बुद्धिजीवि वर्ग के लोगों के द्वारा पोली बंगला नामक स्थान पर आर्य के समर्थन में एक जनसभा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों नेआर्य के कार्यों की तारीफ करते हुए आगामी 2022 के चुनाव में खुलकर समर्थन करने की बात कही।
आपको बता दें कि नैलचामी पट्टी के लोगों ने घनसाली के पूर्व विधायक का ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया, साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वर्तमान विधायक शक्ति लाल शाह के द्वारा नैलचामी पट्टी के लोगों के साथ विकास कार्य में सौतेला व्यवहार किया गया है। जिसका खामियाजा उनको आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा। वहीं इस दौरान मंच का संचालन कर रहे ग्राम प्रधान मल्या कोट यशवंत सिंह गुसाईं ने पूर्व विधायक द्वारा पूर्व में किए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए लोगों को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक द्वारा बालगंगा तहसील, नगर पंचायत चमियाला, नगर पंचायत घनसाली, 78- नई सड़कें, 18- स्टील गार्डर पुल, 8- सड़कें प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, 5- मेरा गांव मेरी सड़क, घनसाली बस अड्डा, स्वतंत्रता सेनानी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की मूर्ति स्थापना सहित क्षेत्र में कई विकास कार्य किए गए हैं ।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के भिलंगना मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद जोशी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य परिपूर्णानंद कुकरेती, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य कुंवर सिंह रावत, सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर सुंदर सिंह रावत, सेवानिवृत्त कैप्टन रघुवीर सिंह भंडारी, सेवानिवृत्त सूबेदार वीर सिंह राणा, उम्मेद सिंह नेगी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जोशी, परमेश्वर प्रसाद बडोनी,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य चांदनी बासर उत्तमचंद, पूर्व प्रधान थाती बूढ़ाकेदार योगेंद्र सिंह नेगी, प्रधान होल्टा यशवंत सिंह गुसाईं, प्रधान तितरुणा वीरेंद्र सिंह रावत, प्रधान मुयाल गांव जय प्रकाश नौटियाल, प्रधान सेमलथ सुधीर नौटियाल, प्रधान चकरेडा वीरेंद्र सिंह राणा, जगत राम, पूर्व प्रधान होल्टा बेलम सिंह गुसाईं, गंगा प्रसाद नौटियाल,सुरेश शाह, पूर्व प्रधानआगर वीरेंद्र सिंह नेगी, दरमियान सिंह नेगी,आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें