टिहरी गढ़वाल
घनसाली: विधायक शक्ति लाल के प्रयासों से इस रोड़ में चलेंगे वाहनों के पहिये…
टिहरी: घनसाली में विधायक शक्ति लाल शाह की मेहनत रंग लाई। लंबे समय से सड़क से महरूम क्षेत्रवासियों को राहत देते हुए ग्राम पंचायत केपार्स के ताल धार नाम तोक तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। सड़क निर्माण के लिए विधायक के सघंर्षो से विधायक निधि 2 लाख 50 हज़ार रूपये दिए गए हैं। वहीं अब सड़क का निर्माण होने से क्षेत्रवासियों को काफी राहत मिलेंगी। जिसके लिए क्षेत्रवासियों ने विधायक शाह का आभार व्यक्त किया है।
आपको बता दें कि इस सड़क के निर्माण के लिए लंबे समय से मांग की जाती रही है। पूर्व विधायक सहित ग्रमीण भी इसकी मांग उठा चुके हैं लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा था। अब विधायक शाक्ति लाल शाह के प्रयासों से विधायक निधि से ग्रामं पंचायत केपार्स के ताल धार नाम तोक तक 500 मीटर सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। सड़क निर्माण कार्य ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा है। वहीं पूर्व बीडीसी मेंबर भिलंगना विक्रम अग्रवाल ने कहा कि वह क्षेत्र के लिए लंबे समय से संघर्षरत है। उन्होंने इस सड़क के लिए भी काफी संघर्ष किया है। वहीं अब वह मां राजेश्वरी देवी चूला गढ़ सिद्ध से 5 किलो मीटर सड़क के लिए प्रयासरत है।
वहीं इससे पहले घनसाली विधानसभा क्षेत्र की लाटा-सीताकोट-भटगांव के किमी 13 से थापड़-डमकोट-सिद्धपीठ दुध्याड़ी देवी मंदिर-पौनाड़ा तक पांच किमी सड़क के लिए एक करोड़ 33 लाख 80 हजार की डीपीआर के सापेक्ष 10 लाख रुपये की टोकन मनी जारी की गई थी। वहीं विधायक के इन सराहनीय कार्यों के लिए क्षेत्र की जनता में खुशी व्यक्त की है साथ विधायक को धन्यवाद किया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें