मनोरंजन
RIP: नहीं रहे तारक मेहता के नट्टू काका, सबको हंसाते हंसाते हो गए खामोश…
मुंबई: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए दुःखद खबर आ रही है। आज शाम नट्टू काका यानी एक्टर घनश्याम नायक का निधन हो गया हैं। वह पीछे कई महीनों से कैंसर से पीड़ित थे। कुछ महीने पहले उनके दो ऑपरेशन्स भी हो चुके थे। वह 77 साल के हैं। उम्र के कारण वह रोजाना शूटिंग पर नहीं जा पाते थे लेकिन वह अभी भी तारक मेहता की टीम का हिस्सा थे। उनके निधन की खबर से उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मलाड के जिस हॉस्पिटल में उनका ट्रीटमेंट चल रहा था, वही उन्होंने आखिरी सांस ली। उम्र के कारण वह रोजाना शूटिंग पर नहीं जा पाते थे लेकिन वह अभी भी तारक मेहता की टीम का हिस्सा थे। आज शाम 5:30 बजे टीवी इंडस्ट्री के इस वेटेरन एक्टर का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर जब तारक मेहता के कास्ट को पता चली, तो सभी लोग बेहद दुखी हो गए।घनश्याम नायक का कहना था कि वह एक कलाकार हैं और आखिरी दम तक काम करना चाहते हैं। उनकी इच्छा थी कि मौत भी उन्हें उनके परफॉर्मेंस के दौरान आएं। हालांकि उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया। लेकिन गुजराती और हिंदी एंटरटेनमेंट और थिएटर इंडस्ट्री में उनका योगदान दर्शक हमेशा याद करेंगे।
आपको बता दें कि कीमोथेरेपी के ट्रीटमेंट के बाद भी घनश्याम नायक को विश्वास था कि वह पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे और शूटिंग पर लौट आएंगे। इस दौरान उन्होंने कुछ एपिसोड की शूटिंग भी की थी। 3 महीने पहले जब अपने स्वास्थ्य के बारे में उन्होंने बात की थी, तब वह तारक के सेट पर वापस आने के लिए उत्साहित थे, उन्होंने कहा, “मैं बिल्कुल ठीक और स्वस्थ हूं। इतनी बड़ी समस्या नहीं है। वास्तव में, दर्शक मुझे कल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक एपिसोड में देखने को मिलेंगे। यह एक बहुत ही खास एपिसोड है और मुझे उम्मीद है कि उन्हें मेरा काम फिर से पसंद आएगा।”

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पेयजल से जुड़े 07 विभागों के सक्षम अधिकारी, 20 अप्रैल से कंट्रोल रूम में तैनात
इमरजेंसी मेडिसिन के डॉक्टर व हमारे नर्सिंग ऑफिसर पूर्णत: स्वस्थ्य: एम्स
पूरी दुनिया में छाया भारतीय सेना का पराक्रम : रेखा आर्या
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के दृष्टिगत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
मरीज को रेस्क्यू करने पहुंचे संजीवनी हेली एंबुलेंस की आपातकाल लैंडिंग
