टिहरी गढ़वाल
श्रद्धांजलि: वीर सपूत अजय रौतेला का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, गमगीन माहौल में विदाई…
टिहरी: उत्तराखंड के सपूत देशभूमि के लिए अपनी जान न्यौछावर करते रहे हैं। इन शहीदों में टिहरी के विधानसभा नरेंद्रनगर के खाडी रामपुर के सूबेदार शहीद अजय रौतेला का नाम जुड़ गया है। सोमवार सुबह शहीद सूबेदार अजय रौतेला का पार्थिव शरीर उनके गांव रामपुर पंहुचा। इस दौरान गांव में कोहराम मच गया। घरवालों और ग्रामीणों ने उनके अंतिम दर्शन किए और अब सेना के जवान उनका पार्थिव शरीर लेकर ऋषिकेश रवाना हो रहे हैं। दोपहर में पूर्णानंद घाट ऋषिकेश में अंतिम संस्कार होगा।
बता दें कि शहीद अजय का पार्थिव शरीर एम्स ऋषिकेश से सड़क मार्ग होते हुए घर रामपुर गांव लाया गया। पार्थिव शरीर पहुंचने की खबर सुनते ही सुदूर गांव से लोगों का हुजूम खाड़ी बाजार में उमड़ पड़ा। इस दौरान सभी ने देश पर बलिदान होने वाले शहीद को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की , खाड़ी से कुछ किलोमीटर दूर रामपुर गांव के नजदीक जैसी ही शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा , परिजनों की करुण क्रंदन से माहौल पूरी तरह गमगीन है तो उन्हें ढांढस बंधाने वाले भी अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं। गांव के लोग भी सदमे में हैं। शहीद के पत्नी, बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।
इस मौके पर क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल , क्षेत्र के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत देवप्रयाग व नरेंद्र नगर के कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण , ब्लाक प्रमुख राजेंद्र सिंह भंडारी , शहीद के चाचा हरपाल रौतेला बार एसोसिएशन के पूर्व के अध्यक्ष शांति भटू उप जिला अधिकारी नरेंद्र नगर- देवेंद्र सिंह नेगी , सहित क्षेत्र की असंख्य लोगों ने देश के लिए कुर्बान हुए वीर सैनिक अजय रौतेला के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें